Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है तो दूसरी तरफ जैसे-जैसे सीटों को लेकर नाम फाइनल किए जा रहे हैं, कुछ नेताओं के बीच अपनी पार्टी से नाराजगी भी बढ़ती जा रही है. इस बीच चुनाव से ठीक पहले अजित पवार गुट की पार्टी एनसीपी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के मुंबई अध्यक्ष समीर भुजबल ने इस्तीफा दे दिया है.


जानकारी के मुताबिक अजित पवार गुट की एनसीपी के मुंबई अध्यक्ष समीर भुजबल महाराष्ट्र के नांद गांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन लेकिन वहां पहले से ही सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना का कैंडिडेट है. इस वजह से समीर भुजबल को ये सीट नहीं मिल मिल पा रही थी. अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.


NCP ने 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी NCP ने बुधवार (23 अक्टूबर) को 38 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का भी नाम है, वो पुणे जिले की बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगें. एनसीपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में मंत्रियों समेत उन 26 विधायकों को इस बार भी मौका दिया गया है, जो सत्तारूढ़ खेमे में शामिल होने के वक्त अजित पवार के साथ थे.


एनसीपी ने अमरावती से मौजूदा विधायक सुलभा खोडके और इगतपुरी से हीरामन खोसकर को भी प्रत्याशी बनाया है. यह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवंगत माणिकराव गावित के बेटे भरत गावित को नवापुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को डिंडोरी सीट से मौका दिया गया है.


महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी सीटों पर मतदान


महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल को येवला सीट से पार्टी ने टिकट दिया है. बीजेपी के पूर्व नेता राजकुमार बडोले को अर्जुनी-मोरगांव निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट पर एक ही फेज में चुनाव होंगे. सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में बड़ा भाई कौन होगा? कांग्रेस झुकने को तैयार नहीं, शिवसेना मानने को राजी नहीं, पवार का पावर कम नहीं