Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के बीच कुछ सीटों पर अभी भी मतभेद बरकरार हैं. एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने साफ किया है कि 288 सीटों में करीब 95 फीसदी सीटों पर आपसी सहमति से फैसला हो गया है. उन्होंने कहा कि लोगों के हित के लिए हम राज्य में सरकार बदलना चाहते हैं.
बारामती में मीडिया से बातचीत में एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ''मैं नियमित रूप से महाराष्ट्र के सभी जिलों की समीक्षा कर रहा हूं. लोकसभा चुनाव के दौरान, महाराष्ट्र के लोगों ने हमें जबरदस्त रिस्पांस दिया. उन्होंने हमें 48 में से 31 सीटें दीं. मैं उनका बहुत आभारी हूं. अब विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है.''
95 फीसदी सीटों पर सर्वसम्मति से फैसला- शरद पवार
उन्होंने आगे कहा, ''एमवीए महाराष्ट्र की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 288 सीटों में से लगभग 95 फीसदी सीटों पर सर्वसम्मति से फैसला हो गया है. बाकी सीटों पर भी चर्चा जारी है. हम महाराष्ट्र में सरकार को बदलना चाहते हैं, महाराष्ट्र के लोगों के बहुत सारे मुद्दे लंबित हैं क्योंकि उन्हें उन लोगों द्वारा हल नहीं किया गया है जो वर्तमान में सत्ता में हैं. मैं महाराष्ट्र के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि MVA लोगों के हित में सरकार लाएगा.''
महाराष्ट्र में शरद पवार गुट की एनसीपी ने विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को तीसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों की घोषणा की. इससे पहले शनिवार (26 अक्टूबर) को 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी विधायक संदीप क्षीरसागर को बीड से मैदान में उतारा गया. नासिक जिले के डिंडोरी से सुनीता चारोस्कर को विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है, जिन्हें अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने मैदान में उतारा है. शरद पवार की पार्टी ने अब तक 76 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की समयसीमा 29 अक्टूबर को समाप्त हो रही है. राज्य में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं, 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के लिए CM एकनाथ शिंदे ने भरा नामांकन, क्या पूरा कर पाएंगे विधायकों को दिया वादा?