'ये उनके अब्बा का पाकिस्तान...', राज ठाकरे के लाउडस्पीकर वाले बयान का नीतेश राणे ने किया समर्थन
Maharashtra Election 2024: नितेश राणे ने कहा कि राज ठाकरे जो कह रहे हैं वह सही है. जो कानून हिंदुओं पर लागू होता है, वही मुस्लिम समुदाय पर भी लागू होना चाहिए.
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच राज ठाकरे के बयान से प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने के मामले में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बयान का कंकावली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नितेश राणे ने भी समर्थन किया है.
नितेश राणे ने कहा, "मस्जिदों पर जो लाउडस्पीकर लगे हैं, वे सभी अवैध हैं. वे हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हैं. राज ठाकरे जो कह रहे हैं और जो हर हिंदू कार्यकर्ता कह रहा है, वह यह है कि अगर महाराष्ट्र में धार्मिक सद्भावना होनी है और अगर एक कानून सभी धर्मों पर लागू होना है, तो हिंदुओं पर लागू होने वाले कानून अन्य धर्मों पर भी लागू होने चाहिए.
#WATCH | Maharashtra | On MNS chief Raj Thackeray's statement over loudspeakers on mosques, BJP candidate from Kankavli assembly constituency, Nitesh Rane says,"Look, the loudspeakers that are installed on mosques are all illegal; they violate the High Court's order. What Raj… pic.twitter.com/fOwtQH25es
— ANI (@ANI) November 7, 2024
'ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं'
उन्होंने आगे कहा, "अगर नवरात्रि या गणेश चतुर्थी जैसे हमारे त्योहारों के दौरान हिंदुओं को रात 10 बजे के बाद संगीत बजाने की अनुमति नहीं है, तो मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों पर भी यही नियम लागू होना चाहिए, जिन्हें अक्सर दिन में पांच बार बजाया जाता है. ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं है. वे यहां आकर लाउडस्पीकर नहीं बजा सकते."
'मुस्लिम समुदाय पर भी लागू हो नियम'
राणे ने आखिर में कहा, "इसलिए, राज ठाकरे जो कह रहे हैं और जो हम सभी मानते हैं, वह यह है कि महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था का पालन किया जाना चाहिए, और वही कानून जो हिंदुओं पर लागू होता है, वही मुस्लिम समुदाय पर भी लागू होना चाहिए."
ये भी पढ़ें