महाराष्ट्र में किस दल ने कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव? नतीजों से पहले जानें पूरा आंकड़ा
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 2024 का चुनाव अलग राजनीतिक परिस्थितियों में लड़ा गया है जहां दो अहम पार्टियों में बंटवारा हो गया. ऐसे में दोनों पार्टियों के प्रदर्शन पर खास नजर है.
![महाराष्ट्र में किस दल ने कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव? नतीजों से पहले जानें पूरा आंकड़ा Maharashtra election 2024 number of candidates contesting from bjp ncp shivsena ncp sp congress shivsena ubt महाराष्ट्र में किस दल ने कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव? नतीजों से पहले जानें पूरा आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/dd05eba56690c73805028ba28bca0ae51732272098067490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तहत सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. किसी भी गठबंधन के लिए यहां बहुमत हासिल करने के लिए 145 का आंकड़ा छूना जरूरी है. ऐसे में महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों के उन नेताओं को उतारा है जो उनके मुताबिक चुनाव में जीत हासिल करवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि महाराष्ट्र में महायुति, महाविकास अघाड़ी और दोनों ही गठबंधन से बाहर के दलों ने कितने प्रत्याशी उतारे हैं और किन सीटों पर खास नजर है.
महायुति
महायुति की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले तीन प्रत्याशी कम उतारे हैं. बीजेपी से 149 कैंडिडेट मैदान में हैं जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 और अजित पवार की एनसीपी ने 59 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि होने के कारण महायुति यह दावा कर रही है कि चुनाव उसके पक्ष में आएंगे.
महायुति के वीआईपी प्रत्याशी और उनकी सीट
एकनाथ शिंदे - कोपरी पचपाखड़ी
देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम
अजित पवार - बारामती
शाइना एनसी- मुंबादेवी
मिलिंद देवड़ा- वर्ली
निलेश राणे- कुडाल
नितेश राणे- कांकवली
चंद्रशेखर बावनकुले- कामठी
नवाब मलिक - शिवाजी मानखुर्द
जीशान सिद्दीकी - वांद्रे पूर्व
सना मलिक - अनुशक्ति नगर
इंडिया गठबंधन
2024 का विधानसभा चुनाव अलग परिस्थितियों में लड़ा जा रहा है क्योंकि शिवसेना और एनसीपी दोनों के दो गुट हो गए हैं. एक गुट महायुति और एक गुट महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा है. कांग्रेस ने 101 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जबकि पिछले चुनाव की तुलना में उद्धव ठाकरे ने कम प्रत्याशी उतारे हैं. शिवसेना-यूबीटी ने 95 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. शरद पवार की एनसीपी ने 86 उम्मीदवार खड़े किए हैं. 2019 में अविभाजित शिवसेना ने 124, कांग्रेस ने 125 और एनसीपी ने भी 125 प्रत्याशी उतारा था. इंडिया गठबंधन ने दो सीटें सपा को दी हैं.
MVA की हॉट सीट
नाना पटोले- सकोली
विजय वडेट्टीवार - ब्रह्मपुरी
जितेंद्र अव्हाड - मुंब्रा-कालवा
पृथ्वीराज चव्हाण- कराड दक्षिण
संजय पोटनीस- कलीना
आदित्य ठाकरे- वर्ली
अबु आजमी - मानखुर्द शिवाजी नगर
युगेंद्र पवार- बारामती
फहद अहमद - अनुशक्ति नगर
महाराष्ट्र चुनाव में ये पार्टियां भी दिखा रहीं दम
इन पार्टियों के अलावा वंचित बहुजन अघाड़ी, बसपा, एआईएमआईएम और मनसे ने भी दांव आजमाया है. प्रकाश अंबेडकर की वीबीए 200, बसपा 237, मनसे 125 और एआईएमआईएम 17 पर चुनाव लड़ रही है. मनसे से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव मैदान में हैं तो एआईएमआईएम ने पूर्व सांसद इम्तियाज जलील और वारिस पठान को मौका दिया है.
ये भी पढ़ें- MVA कब करेगी CM के नाम की घोषणा? कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने रिजल्ट से पहले दे दिया बड़ा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)