Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटर (Muslim Voter) अहम भूमिका निभाएंगे जिनकी आबादी राज्य में 1.30 करोड़ (11 प्रतिशत) है. राज्य में कई ऐसी सीटें हैं जहां मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में रहती है. राजधानी मुंबई जहां विधानसभा की 36 सीटे हैं, यहां की कुल जनसंख्या में करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी मुसलमानों की है.


महाराष्ट्र में मुस्लिम उम्मीदवार
पार्टी के आधार पर मुस्लिम प्रत्याशियों की बात करें तो उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और बीजेपी ने किसी  भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है जबकि शिंदे गुट की शिवसेना ने एक और अजित पवार ने चार मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस ने 8, शरद पवार गुट ने एक और समाजवादी पार्टी ने दो मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है.


महाराष्ट्र की मुस्लिम बहुल सीटें


1. मालेगांव सेंट्रल- 75%


2. मानखुर्द-शिवाजी नगर- 50%


3. भिवंडी पूर्व- 50%


4. मुंबा देवी- 50%


5. भिवंडी पश्चिम- 50%


6. अमरावती- 47%


7. मुंब्रा कलवा- 44%


8. अकोला पश्चिम- 42%


9. भायखला- 42%


सात जिलों में 15 प्रतिशत से अधिक है मुस्लिम आबादी


1. मुंबई– 25%


2. औरंगाबाद– 21%


3. अकोला– 20%


4. मुंबई उपनगरीय– 19%


5. परभणी - 17 %


6. अमरावती– 15%


7. लातूर– 15%


इन सीटों पर मुसलमानों की निर्णायक भूमिका 
महाराष्ट्र में करीब 120 सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम वोटर की बड़ी भूमिका रहने वाली हैं. इनमें 60 सीटें ऐसी हैं जहां 15 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम वोटर हैं. 38 सीट पर 20 प्रतिशत से अधिक वोटर हैं. जबकि 9 सीटों पर 40 प्रतिशत से ज्यादा वोटर हैं. 


मुसलमानों की आबादी  सबसे अधिक, लेकिन विधायक गैर-मुस्लिम


 इस चुनाव में भी दोनों गठबंधनों को मिलाकर मुस्लिम प्रत्याशियों की संख्या केवल 16 ही है. वहीं, एआईएमआईएम ने अपने 14 में से 10 प्रत्याशी मुस्लिम उतारे हैं. अब तक इनका विधानसभा में प्रतिनिधित्व 10 प्रतिशत का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है. महाराष्ट्र में ऐसी 9 सीटें हैं जहां मुसलमानों की आबादी 40 प्रतिशत से 75 प्रतिशत के बीच है. इनमें मालेगांव सेंट्रल, मानखुर्द, भिवंडी ईस्ट और मुंबा देवी में ही निवर्तमान विधायक मुस्लिम हैं. 


मुस्लिमों आबादी 50 प्रतिशत के करीब है वहां भी पांच हिंदू नेता चुनाव जीतने में कामयाब रहे. ऐसे में गैर-मुस्लिम प्रत्याशियों की हार और जीत में ये अहम भूमिका निभाने वाले हैं जिन्हें लुभाने की कोशिश पार्टियां कर रही हैं.


ये भी पढ़ें- भाई के लिए चुनाव प्रचार में उतरे एक्टर रितेश देशमुख, 'जो दावा करते हैं कि धर्म खतरे में है...'