चुनाव से पहले शरद पवार के गुट में देवेंद्र फडणवीस ने लगाई सेंध, ये नेता थामेंगे बीजेपी का दामन
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में शरद पवार और उद्धव ठाकरे के गुट के कई नेता और कार्यकर्ता बीजेपी शामिल होने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने तैयारी कर ली है.
![चुनाव से पहले शरद पवार के गुट में देवेंद्र फडणवीस ने लगाई सेंध, ये नेता थामेंगे बीजेपी का दामन maharashtra election 2024 party functionaries of sharad pawar faction to join bjp in ahmednagar चुनाव से पहले शरद पवार के गुट में देवेंद्र फडणवीस ने लगाई सेंध, ये नेता थामेंगे बीजेपी का दामन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/22/39ffc8110fa1900441a775efb9aec4981727019336123490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में केवल बड़े नेता ही पाला नहीं बदल रहे बल्कि कार्यकर्ता भी अपनी मूल पार्टी से टूटकर दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं. हाल के समय में बीजेपी और एनसीपी छोड़कर शरद पवार (Sharad Pawar) के गुट में कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. अब अहमदनगर में शरद पवार गुट को झटका लगने जा रहा है. यहां एसीपी-एसपी के पदाधिकारी बीजेपी ज्वाइन करेंगे.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में अहमदनगर जिले के बड़े पदाधिकारी बीजेपी में शामिल होंगे. कर्जत जामखेड़े विधानसभा क्षेत्र से शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार को बीजेपी झटका देगी. यहां के एनसीपी-एसपी के तालुका अध्यक्ष प्रो. मधुकर रालेभात 23 सितंबर को बीजेपी ज्वाइन करेंगे.
अशोक चव्हाण के परिवार में सेंध
इसके अलावा उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी के कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभाते हैं. जमीनी स्तर पर यह पार्टी की साख मजबूत करने का काम करते हैं और उनका पाला बदलना किसी भी पार्टी के लिए नुकसानदेह होता है. कुछ दिन पहले बीजेपी नेता अशोक चव्हाण के बहनोई भास्करराव पाटील खतगांवकर, उनकी बहन मीनल पाटील खतगांवकर और पूर्व विधाक ओम प्रकाश पोकर्णा ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी. यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब नांदेड़ में लोकसभा की सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं.
कब तक होगा सीट बंटवारे पर फैसला?
उधर, नेता जहां पाला बदल रहे हैं तो दूसरी तरफ महायुति और महाविकास अघाड़ी में सीट साझेदारी को लेकर बैठकें तेज हो गई हैं. अगले कुछ दिनों में दोनों ही गठबंधन सीटों का फॉर्मूला तय कर सकते हैं क्योंकि नवंबर में यहां चुनाव कराए जाने हैं. लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर महाविकास अघाड़ी का मनोबल बढ़ा हुआ है तो महायुति लोकसभा चुनाव में मिली शिकस्त से उबरने की कोशिश कर रही है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे पर महायुति में टिकट बंटवारा तय हो सकता है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार की पार्टी ने SC से कर दी बड़ी मांग, 'अजित पवार गुट को भी...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)