Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के ऐलान पर प्रफुल्ल पटेल का बड़ा दावा, किसकी बढ़ा दी टेंशन?
Maharashtra Assembly Election 2024 Date: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जनता निश्चित रूप से राज्य सरकार की योजनाओं के लिए वोट देगी.
महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टियों का इंतजार खत्म करते हुए निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज (15 अक्टूबर) चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है. चुनाव की घोषणा पर अजित पवार गुट की एनसीपी ने खुशी जाहिर की है. एनसीपी राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने कहा कि मुझे यकीन है कि जनता अच्छे काम के लिए वोट करेगी.
प्रफुल्ल पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''महाराष्ट्र में अब चुनाव होने हैं. 26 नवंबर से पहले विधानसभा का गठन होना जरूरी है. मुझे बहुत खुशी है कि निर्वाचन आयोग ने आज चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी.''
#WATCH | Delhi: On the announcement of election dates for the Maharashtra Assembly election, NCP working president Praful Patel says, "Maharashtra elections are due and it is imperative to have the assembly formation before 26 November. I am very happy that the Election… pic.twitter.com/V6JGMIKdL4
— ANI (@ANI) October 15, 2024
प्रफुल्ल पटेल ने हरियाणा चुनाव का दिया उदाहरण
सांसद प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया कि महाराष्ट्र में फिर महायुति की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, ''मुझे पूरा यकीन है कि महाराष्ट्र में लोग विकास, अच्छे काम और निश्चित रूप से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के लिए वोट करेंगे, जिन वजह से एनडीए को लगातार तीसरी बार जीत मिली है. और हाल ही में हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव में हमने यह देखा है.''
तीन-चार दिन में फाइनल हो जाएगी सीट साझेदारी - प्रफुल्ल पटेल
उन्होंनें आगे कहा, ''लोगों ने अच्छे काम , विकास और योजनाओं के लिए वोट दिया है जो कि केंद्र सरकार और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा जनता को दी गई है. इसलिए मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में हम दोबारा सत्ता में आएंगे.'' सीट साझेदार को लेकर प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ''हम इसको लेकर बहुत सारी अटकलें सुन रहे हैं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि इसको लेकर कोई मतभेद नहीं होगा. अगले तीन-चार दिन में सीट साझेदारी फाइनल हो जाएगी.''
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव के ऐलान के साथ ही संजय राउत ने EC से कहा, 'हरियाणा की तरह...'