महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टियों का इंतजार खत्म करते हुए निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज (15 अक्टूबर) चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है. चुनाव की घोषणा पर अजित पवार गुट की एनसीपी ने खुशी जाहिर की है. एनसीपी राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने कहा कि मुझे यकीन है कि जनता अच्छे काम के लिए वोट करेगी.


प्रफुल्ल पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''महाराष्ट्र में अब चुनाव होने हैं. 26 नवंबर से पहले विधानसभा का गठन होना जरूरी है. मुझे बहुत खुशी है कि निर्वाचन आयोग ने आज चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी.''






प्रफुल्ल पटेल ने हरियाणा चुनाव का दिया उदाहरण
सांसद प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया कि महाराष्ट्र में फिर महायुति की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, ''मुझे पूरा यकीन है कि महाराष्ट्र में लोग विकास, अच्छे काम और निश्चित रूप से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के लिए वोट करेंगे, जिन वजह से एनडीए को लगातार तीसरी बार जीत मिली है. और हाल ही में हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव में हमने यह देखा है.''


तीन-चार दिन में फाइनल हो जाएगी सीट साझेदारी - प्रफुल्ल पटेल
उन्होंनें आगे कहा, ''लोगों ने अच्छे काम , विकास और योजनाओं के लिए वोट दिया है जो कि केंद्र सरकार और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा जनता को दी गई है. इसलिए मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में हम दोबारा सत्ता में आएंगे.'' सीट साझेदार को लेकर प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ''हम इसको लेकर बहुत सारी अटकलें सुन रहे हैं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि इसको लेकर कोई मतभेद नहीं होगा. अगले तीन-चार दिन में सीट साझेदारी फाइनल हो जाएगी.''


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव के ऐलान के साथ ही संजय राउत ने EC से कहा, 'हरियाणा की तरह...'