Maharashtra Election 2024: कांग्रेस नेता नाना पटोले ने राहुल गांधी द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर अपनी राय जाहिर की जिसके बाद महाराष्ट्र में आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. हालांकि कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना-यूबीटी यह आरोप लगा रही है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान को एडिट कर वायरल किया गया. शिवसेना-यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा, ''राहुल गांधी ने जो बयान दिया था उसे एडिट करके पूरे देश में फैलाया गया है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.''


प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''मैंने नाना पटोले का बयान नहीं सुना है लेकिन राहुल गांधी ने अमेरिका में जो बयान दिया, उसके एडिटेड वर्जन को पूरे देश में फैलाया गया है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन मुद्दा यह है कि आरएसएस हमेशा कहती है कि आरक्षण को खत्म करने की जरूरत है. यह सच है कि जब वे 400 पार का नारा पार करने की  बात कर रहे थे, तो उनके कई प्रत्याशी कह रहे थे कि अगर हमें 400 से ज्यादा सीट देंगे तो हम आरक्षण खत्म कर देंगे.''






व्याकुल बीजेपी फैला रही भ्रम - प्रियंका चुतर्वेदी


उन्होंने कहा, "इसलिए बीजेपी और आरएसएस यही करने की कोशिश कर रही है. ध्रुवीकरण करने, आरक्षण और संविधान खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, वे बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को खत्म करने की कोशिश कर रही है. यह उनका विचार है, यह आरएसएस की मांग है. दूसरों पर अपने विचार थोपना गैरजिम्मेदाराना है, यह दिखाता है कि बीजेपी कितनी व्याकुल है. वे जानते हैं कि एमवीए जितने जा रही है और वे उन मुद्दों पर जीतेगी जो कि महाराष्ट्र के हित के लिए है, जो जनता के हित के लिए, इसलिए वे भ्रम फैला रहे हैं.''


बीजेपी नाना पटोले के बयान को जोर-शोर से उठा रही है. आज ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में उनके बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी है. राहुल गांधी ने अपना विचार अमेरिका में जाहिर किया था और उनके समर्थक भी वही कर रहे हैं.


ये भी पढे़ं - 85-85 वाले फॉर्मूले के बाद बची हुई सीटों में उलझी MVA, किसको क्या मिलेगा? पढ़ें संभावित आंकड़ा