Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लग जाने के कारण नवजात बच्चों की मौत हो गई. इस घटना पर शिवसेना-यूबीटी की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) का बयान आया है और उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि आज के समय में हम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. प्रियंका चतुर्वेदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी जमकर सुनाया. 


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''यह बहुत ही दुखद और शर्मनाक है कि आज के समय पर भी हम आम जनता तक स्वास्थ्य सुविधा नहीं पहुंचा पा रहे हैं. यह उसी राज्य में है जहां पर बंटोगे तो कटोगे की राजनीति होती है. मैं योगी आदित्यनाथ जी से कहना चाहती हूं कि सरकार चलाओगे तो बच्चों को बचा पाओगे. उसपर अगर ध्यान दें, सही मायने में सही सुविधाएं मिलनी चाहिए. सही नेतृत्व मिलना चाहिए.''






काम की बात में फिसड्डी है बीजेपी- प्रियंका चतुर्वेदी


प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, ''पूरे देश में झूठ का प्रचार चल रहा है. लोगों को बांटने का, लूटने का काम कर चल रहा है जहां प्रशासन और सुधार की बात आती है ये फिसड्डी पाए जाते हैं. दुखद और दर्दनाक है. जिन्होंने अपना बच्चा खोया है उनके प्रति संवेदना जाहिर करूंगी. भगवान उन परिवारों को शक्ति दे.''


झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 बच्चों की मौत


झांसी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में शुक्रवार रात को आग लग गई थी जिसमें 10 बच्चों की मौत हो गई. इनमें से कुछ बच्चों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले में सीएम योगी ने जांच बिठाई है जबकि मंत्री ब्रजेश पाठक ने मौके का दौरा भी किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में बार-बार 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा लगा रहे हैं जिससे विरोधी भड़के हुए हैं. 


ये भी पढ़ें - बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का वांटेड पंजाब के फाजिल्का गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड में लाया जा रहा मुंबई