Maharashtra: चुनाव बाधित करने की प्लानिंग कर रहे थे नक्सली, सुरक्षाबलों ने मंसूबों पर फेरा पानी
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को बाधित करने के लिए नक्सली हमले की योजना बना रहे थे, उनकी इस योजना पर महाराष्ट्र पुलिस ने पानी फेर दिया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: विधानसभा चुनावों के बीच नक्सली बड़े हमले की तैयारी में थे लेकिन सुरक्षा बलों ने इस प्लानिंग को ध्वस्त कर दिया है. नक्सलियों ने गढ़चिरौली के भामरागढ़ और ताड़गांव को जोड़ने वाले परलाकोटा नदी पर बने पुल पर कुछ आईईडी लगाए थे. जानकारी मिलने के बाद गढ़चिरौली से हेलीकॉप्टर द्वारा बीडीडीएस की एक टीम भेजी गई. इसके बाद गढ़चिरौली पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी ली. टीमों को दो आईईडी मिले.
जब टीमें इसे निष्क्रिय करने की तैयारी कर रही थीं, तब एक आईईडी में विस्फोट हो गया. मौके पर मौजूद बीडीडीएस टीम ने एक आईईडी को नष्ट कर दिया. विस्फोट में सुरक्षा बलों के किसी भी जवान को कोई चोट नहीं आई है. गढ़चिरौली पुलिस की सतर्कता के कारण माओवादियों द्वारा विधानसभा चुनावों को बाधित करने का प्रयास विफल कर दिया गया है.
पिछले महीने गढ़चिरौली में मारे गए थे 5 नक्सली
पिछले महीने ही गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए थे. यह मुठभेड़ भामरागढ़ तालुका के जंगल में हुई थी. मुठभेड़ गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 विशेष लड़ाकू इकाई के कमांडो और नक्सलियों के बीच हुई थी. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सलियों का एक समूह यहां इकट्ठा हुआ था और हमले की योजना बना रहा था. वहीं, आज पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में पांच नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. यह मुठभेड़ बस्तर में हुआ जिसमें दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. घटना बस्तर जिले के कांकेर-नारायणपुर सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में हुई है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस के अलावा निर्वाचन आयोग की टीम मुस्तैद है. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी संदेह के आधार पर वाहनों की तलाश कर रही है. महाराष्ट्र में चार दिन बाद यानी 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. अब चुनाव में बेहद कम दिन रह गए हैं.
य़े भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे गुट के नेता ने ओवैसी भाइयों के खिलाफ EC से की शिकायत, भड़काऊ भाषण का लगाया आरोप