2022 के विद्रोह में जिन MLAs ने थामा था एकनाथ शिंदे का हाथ, कैंडिडेट की पहली लिस्ट में बनाई जगह
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में शिवसेना के प्रत्याशियों की पहली सूची में पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों को तो जगह दी ही गई है साथ ही मनसे के साथ गठबंधन की अटकलों को भी विराम दे दिया गया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां जैसे-जैसे अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर रही हैं वैसे-वैसे उनसे जुड़ी रोचक जानकारियां भी सामने आ रही हैं. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना ने अब तक 45 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं जिनमें 39 प्रत्याशी वो विधायक हैं जिन्होंने 2022 के विद्रोह में उद्धव ठाकरे की जगह एकनाथ शिंदे को सपोर्ट किया था.
इन विधायकों पर शिंदे ने भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा टिकट भी दिया है. अभी महाराष्ट्र में महायुति में सीटों बंटवारे का फाइनल आंकड़ा नहीं आया है लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शिंदे गुट को 80-85 सीटें मिल सकती हैं.
इन विधायकों को पहली लिस्ट में नहीं मिली जगह
मुंबई में शिंदे गुट के सभी छह विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है. हालांकि कल्याण पश्चिम के विश्वनाथ भोइर, भिवंडी ग्रामीण से सांताराम मोर, अंबरनाथ से बालाजी जेनीकर और पालघर से श्रीनिवास वांगा को पहली लिस्ट में जगह नहीं दी गई है. लेकिन श्रीनिवास का कहना है कि उन्हें शिंदे पर भरोसा है और उनका नाम अगली लिस्ट में जरूर होगा.
नेताओं के रिश्तेदारों को भी टिकट
शिवसेना ने अपनी पार्टी के नेताओं के रिश्तेदारों को भी टिकट दिया है जैसे कि पूर्व मंत्री संदीपन भुमरे के बेटे विलास, सांसद रविंद्र वाइकर की पत्नी मनीषा वाइकर को टिकट दिया है. मनीषा जोगिश्वरी से चुनाव लड़ रही हैं. उद्योग मंत्री उदय सामंत के बेटे किरण राजापुर से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पूर्व सांसद आनंद अदसुल के बेटे अभिजीत को दरयापुर से उतारा गया है. पूर्व विधायक अनिल बाबर और विधायक चिमनराव पाटील के बेटे भी चुनाव मैदान में हैं. सुहास बाबर खानपुर और अमो पाटील एरनडोल से चुनाव लड़ रहे हैं.
शिवसेना ने निर्दलियों को आशीष जायसवाल, नरेंद्र भोंडेकर और मंजुलाताई गावित को भी टिकट दिया है. वहीं, इसने मनसे के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया है क्योंकि माहिम से विधायक सदा सरवणकर को फिर से टिकट दिया है जहां से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इन 3 सीटों पर उतारे प्रत्याशी तो PWP हुई नाराज, जयंत पाटील बोले- 'हम शरद पवार से...'