अजित पवार बनाम युगेंद्र पवार पर सुप्रिया सुले बोलीं, 'यह चाचा-भतीजे के बीच फाइट नहीं बल्कि...'
Maharashtra Assembly Election 2024: बारामती में पवार परिवार ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. यहां युगेंद्र पवार और अजित पवार के लिए एनसीपी के दोनों गुट अलग-अलग प्रचार कर रहे हैं.
Maharashtra Election 2024: लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी बारामती (Baramati) सीट पर पवार परिवार के बीच राजनीतिक फाइट देखने को मिलेगी. यहां से डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) और उनके भतीजे युगेंद्र पवार (Yugendra Pawar) के बीच मुकाबला है. चाचा और भतीजे के इस मुकाबले पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा, ''यह चाचा-भतीजे की लड़ाई नहीं है. यह वैचारिक लड़ाई है.''
बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ''हमारी लड़ाई बीजेपी के साथ है. एक व्यक्ति के साथ नहीं है. मुझे नहीं लगता कि यह पवार वर्सेज पवार है. यह एनसीपी महाराष्ट्र वर्जेस बीजेपी अदृश्य शक्ति है.''
#WATCH | Baramati, Maharashtra: NCP-SCP MP Supriya Sule says, "...This is democracy...This is not a contest between uncle (Ajit Pawar) and nephew (Yugendra Pawar). This is our ideological fight against BJP. Our fight is not with an individual...I don't think is Pawar vs Pawar.… pic.twitter.com/MjXjt6LYrp
— ANI (@ANI) October 29, 2024
बारामती में चुनावी कैम्पेन शुरू करने पर यह बोलीं सुप्रिया
बारामती से कैम्पेन की शुरुआत अजित पवार ने भी की है जबकि एनसीपी-एसपी का आधिकारिक कैम्पेन यहीं से शुरू हुआ है. इस पर सुप्रिया सुले ने कहा, ''हमारे यहां हमेशा से ऐसा होता है. जब से 1967 में पहली बार शरद पवार साहब चुनाव लड़े थे. दादा और दीदी जी ने शुरू किया था. यही हमारे संस्कार हैं.''
बारामती एनसीपी का गढ़ रही है. अविभाजित एनसीपी से अजित पवार यहां से कई बार चुनाव जीत चुके हैं, चूंकि अब एनसीपी के दो हिस्से हो गए हैं तो शरद पवार के गुट से उनके पोते युगेंद्र पवार को टिकट दिया गया है. अजित और युगेंद्र दोनों ने नामांकन दाखिल कर दिया है.
अजित पवार कई वर्षों से इस सीट का कर रहे हैं प्रतिनिधित्व
अजित पवार ने 2019 और 2014 दोनों में ही बड़े अंतर से बीजेपी के प्रत्याशी को हराया था. 2019 के विधानसभा चुनाव में अजित पवार को 195,641 वोट हासिल किए थे जबकि बीजेपी के गोपीचंद पडलकर को केवल 30,376 वोट ही मिले थे. बता दें कि बारामती लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में सुप्रिया सुले के सामने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार थीं, लेकिन पवार परिवार की लडा़ई में सुप्रिया को जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें- महायुति और MVA में टिकट बंटवारे की क्या है स्थिति, किसने कितनी सीटों पर उतारे प्रत्याशी?