चुनावी मैदान में उतरे पति फहद अहमद के लिए स्वरा भास्कर भी एक्टिव, लोगों से की ये अपील
Maharashtra Election 2024: स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर से एनसीपी-एसपी के प्रत्याशी हैं. फहद के चुनाव प्रचार में स्वरा भाष्कर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने पति फहद अहमद (Fahad Ahmad) के चुनाव प्रचार के लिए जनता से आर्थिक मदद मांगी है. फहद अहमद ने क्राउंडफंडिंग कैम्पेन शुरू किया है जिसका लिंक स्वरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. स्वरा ने कहा कि राजनीति में प्रतिबद्ध, प्रगतिशील और शिक्षित युवा के समर्थन के लिए कृपया दान दें.
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 'एक्स' पर क्राउड फंडिंग का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. यह उनका क्राउडफंडिंग कैम्पेन है. राजनीति में प्रतिबद्ध, प्रगतिशील, शिक्षा युवा को समर्थन देने के लिए कृपया दान दें.'' फहद अहमद को चुनाव में टिकट देने पर स्वरा भास्कर ने एनसीपी-एसपी के नेतृत्व के प्रति आभार भी जताया था.
क्राउडफंड के जरिए मिले अब तक करीब 1 लाख रुपये
फहद अहमद ने 35 लाख रुपये का टार्गेट रखा गया है. इसमें लिखा गया है कि जो लोग 20 हजार से अधिक दान करना चाहते हैं उनके लिए पैन अनिवार्य है. अभी तक 98612 रुपये क्राउडफंड के जरिए मिले हैं. अभी तक 64 लोगों ने दान किया है. दान करने के लिए अब 13 दिन शेष रह गए हैं. अभी तक केवल 3 प्रतिशत ही दान मिला है. क्राउडफंडिंग की शुरुआत कल यानी 5 नवंबर को हुई है और 19 नवंबर को समाप्त हो जाएगा.
चुनाव से पहले शरद पवार की पार्टी से जुड़े फहद
फहद अहमद पहले समाजवादी पार्टी में रहे हैं लेकिन चुनाव से पहले वह शरद पवार की एनसीपी-एसपी से जुड़ गए. एनसीपी-एसपी ने उनपर भरोसा जताते हुए अणुशक्ति नगर से टिकट दिया. अणुशक्ति नगर से नवाब मलिक विधायक हैं. वह अजित पवार गुट की एनसीपी के नेता हैं. 2009 में भी नवाब मलिक ने इस सीट से चुनाव जीता था. 2014 का चुनाव यहां से अविभाजित शिवसेना से तुकाराम काटे ने जीता था.
ये भी पढे़ं- 'PM मोदी-अमित शाह के जमाने में राजनीति...', शरद पवार के चुनाव न लड़ने के संकेत पर संजय राउत का बड़ा बयान