महाराष्ट्र में BJP को एक और झटका, ये नेता राज ठाकरे की MNS में शामिल, जीशान सिद्दीकी के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र की पूर्व विधायक तृप्ति सावंत ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर राज ठाकरे की मनसे में शामिल हो गई हैं. सावंत बांद्रा पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी को एक और झटका लगा है. बीजेपी की नेता और पूर्व विधायक तृप्ति सावंत ने पार्टी का दामन छोड़कर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो गई हैं. इसके बाद उन्हें बांद्रा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से एमएनएस का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया है. इस सीट से बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने वरुण सरदेसाई को टिकट दिया है.
बता दें 2015 के बांद्रा पूर्व विधानसभा उपचुनाव में तृप्ति सावंत ने शिवसेना के टिकट पर नारायण राणे को हराया था. विधायक बाला सावंत के निधन के बाद उपचुनाव में शिवसेना ने तृप्ति सावंत को टिकट दिया था. उस समय राणे ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, इसके बाद फिर 2019 में शिवसेना ने तृप्ति सावंत का टिकट काटकर विश्वनाथ महादेश्वर को दे दिया, उस समय सावंत ने विरोध किया था.
इसके चलते शिवसेना के वोट बंट गए और कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी जीत गए. वहीं बीच में तृप्ति सावंत बीजेपी में शामिल हो गई थीं, लेकिन अब राज ठाकरे की मनसे में आ गई हैं, जबकि जीशान सिद्दीकी कांग्रेस में थे और अब अजित गुट की एनसीपी में शामिल हो गए हैं.
जीशान सिद्दीकी की बढ़ेंगी मुश्किलें!
एबीपी माझा के अनुसार, मुंबई के बांद्रा ईस्ट सीट से महाविकास अघाड़ी में रस्साकशी चल रही है. बांद्रा ईस्ट सीट फिलहाल कांग्रेस के पास है और जीशान सिद्दीकी यहां के विधायक हैं. जीशान सिद्दीकी इस बार एनसीपी के टिकट पर यहां से चुनाव मैदान में उतर गए हैं, जबकि शिवसेना यूबीटी से वरुण सरदेसाई मैदान में हैं.
हालांकि, अब इस सीट पर बगावत की आशंका है. बांद्रा सीट से महायुति के घटक दल एनसीपी के जीशान सिद्दीकी के उम्मीदवार होने के बावजूद शिवसेना शिंदे गुट के विभाग प्रमुख कुणाल सरमालकर आज इस निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवारी दाखिल करेंगे. ऐसे में अजित गुट के जीशान सिद्दीकी की परेशानी बढ़ने वाली है.