(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी जीत, महाराष्ट्र में 162 वोटों से मिली हार इन्हें दे गई दर्द
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कई रोचक तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं. कोई बड़े अंतर से जीता है तो कोई कुछ वोटों से यहां पिछड़ गया है.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ सीटों पर बेहद हैरान करने वाले रहे. कोई एक लाख से ज्यादा वोटों से जीता तो कोई महज 162 वोटों से हार गया. चुनाव बाद शिरपुर और मालेगांव सेंट्रल सीट पर चर्चा हो रहा है जहां क्रमश: सबसे ज्यादा और सबसे कम मार्जिन से जीत मिली है.
शिरपुर
शिरपुर में बीजेपी के प्रत्याशी 145944 वोटों के बड़े मार्जिन से जीते. उनके सामने यूं तो माकपा प्रत्याशी थे लेकिन माकपा प्रत्याशी ना केवल बीजेपी से बल्कि निर्दलीय से भी पिछड़ गए. बीजेपी के काशीराम पवारा ने निर्दलीय जितेंद्र ठाकुर को हराया. माकपा के बुढा माला पवारा तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें 10038 वोट ही मिले. काशीराम को 178073 और जितेंद्र ठाकुर को 32129 वोट मिले.
तीन चुनाव से जितेंद्र ठाकुर को हरा रहे हैं काशीराम
2019 विधानसभा चुनाव में भी काशीराम पवारा ने शिरपुर से जीत दर्ज की थी और जितेंद्र ठाकुर को ही हराया था. उस वक्त भी जितेंद्र ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे थे. हालांकि पिछले चुनाव में उन्हें इस बार से ज्यादा वोट मिले थे. काशीराम पवारा पहले कांग्रेस में थे और उन्होंने 2014 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीता था. जबकि जितेंद्र ठाकुर तब बीजेपी में थे. यह लगातार तीसरी बार है जब काशीराम ने जितेंद्र ठाकुर को हराया है.
मालेगांव सेंट्रल
मालेगांव सेंट्रल सीट पर 25 राउंड की गिनती तक रोमांच बरकरार रहा. क्योंकि विजेता और हारे हुए प्रत्याशी के बीच कुछ वोटों का ही अंतर था. आखिरी राउंड की गिनती से मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खलिक का विधायक बनना तय हो गया. एआईएमआईएम के खलिक ने इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र के आसिफ शेख राशीद को 162 वोटों के अंतर से हराया. खलिक को 109653 और आसिफ 109491 वोट हासिल हुए.
प्रत्याशी बदलने से AIMIM को फायदा
मालेगांव सेंट्रल सीट 2019 चुनाव में भी असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने ही जीती थी लेकिन उन्होंने इस बार अपना प्रत्याशी बदल दिया. जिसका फायदा उन्हें हुआ. पार्टी ने कम से कम महाराष्ट्र में एक सीट जीत ली.
ये भी पढ़ें- बडनेरा सीट पर नवनीत राणा के पति का क्या हुआ, जनता ने चौथी बार जताया भरोसा? जानें शिवसेना UBT का हाल