Maharashtra Election 2024 News: महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर आज (24 अक्टबर) कांग्रेस की यशोमति ठाकुर (Yashomati Thakur) ने नामांकन भर दिया. नामांकन भरने के दौरान हरियाणा की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भी मौजूद रहीं. विनेश ने यशोमति के लिए प्रचार भी किया और कहा कि "मैं राजनीति में ताई (यशोमति ठाकुर) जैसी और महिलाओं को देखना चाहती हूं.''


विनेश फोगाट ने कहा, ''नेता आप लोग ही बनाते हैं. ताई को तीन बार जो जितवाया है, वह आप लोगों ने ही जितवाया है. मैं ताई जैसी और महिलाओं को देखना चाहती हूं. जब महिलाएं और बच्चे बोलने लगे हैं तो समझो देश में नई क्रांति की शुरुआत हो गई है. एक महिला ही महिला को कोई बात बता सकती है जो कोई दूसरा नहीं समझ सकता.''


कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा, ''जो भावनाएं, जो शक्ति परमात्मा ने हमें दिया है, जिस वजह से कई बार किसी महिला को हमें बताना भी नहीं पड़ता, हम देखकर समझ जाते हैं कि वह कितनी पीड़ा से जूझ रही है. आप सबसे गुजारिश है कि आने वाली 20 तारीख को आप ताई को एक एक वोट दें. घर पर नहीं रहना बूथ तक जाना. ताई जैसी महिला को ताकत और हौंसला देने का काम करेंगे तो उसका इस्तेमाल आपके लिए ही किया जाएगा. वह ताकत कहीं और नहीं जाएगी.''






कांग्रेस ने इस बार अमरावती से बदला प्रत्याशी
अमरावती की बात करें तो यहां 1962 से लेकर 1985 तक का चुनाव कांग्रेस ने ही जीता है. 1990 और 1995 में बीजेपी के जगदीश गुप्ता यहां से विजयी हुए हैं. 1999, 2004 और 2009 लगातार तीन बार कांग्रेस ने यह सीट जीती. 2014 में यह सीट वापस बीजेपी के पास गई लेकिन 2019 में जनता यह सीट कांग्रेस की झोली में डाल दी. बीते चुनाव में कांग्रेस की सुलभा खोडके ने बीजेपी के सुनील पंजाबराव देशमुख को हराया था. कांग्रेस ने इस बार यहां से प्रत्याशी बदल दिया और यशोमति को मौका दिया है. यशोमति ठाकुर तीन बार की विधायक हैं. वह 2009 से ही तेओसा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.


य़े भी पढे़ं- उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से दाखिल किया नामांकन, 'बहुत सारी पार्टियों को...'