Maharashtra EVM Issue: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर घमासान जारी है. विपक्षी दलों ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने ईवीएम और वीवीपैट के सही मिलान होने का दावा किया है. 


महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने एक्स पर लिखा, ''भारत के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केंद्रों के रेंडम चुने गए वीवीपीएटी पर्चियों की गिनती अनिवार्य है. इसके अनुसार ही 23 नवंबर को मतगणना प्रक्रिया के दौरान मतगणना पर्यवेक्षक/उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के सामने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केंद्रों के रेंडम चुने गए वीवीपीएटी पर्चियों की गिनती की गई है.''


पर्चियों का किया गया मिलान- चुनाव आयोग


चुनाव आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र के 288 विधानसभा क्षेत्रों से 1440 वीवीपीएटी यूनिट की पर्चियों की गिनती संबंधित नियंत्रण इकाई के आंकड़ों से मिलान की गई है. संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार वीवीपीएटी पर्चियों की गिनती और ईवीएम नियंत्रण इकाई की गिनती के बीच कोई विसंगति नहीं पाई गई है. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित उचित प्रक्रिया का पालन किया गया है.''




ईवीएम पर संदेह
शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने विधानसभा का बायकॉट किया है. आज सदन (विधानसभा) में जश्न का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है. ये ईवीएम की सरकार की है.


महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार प्रमुख शरद पवार ने ईवीएम पर संदेह जताने और मतपत्रों का उपयोग कर पुनर्मतदान कराने की मांग कर रहे सोलापुर जिले के मरकडवाड़ी गांव के लोगों से मुलाकात की. पवार ने कहा, “हमने ईवीएम के बारे में कुछ आंकड़े एकत्र किये हैं. लोगों ने मतदान किया लेकिन अंत में परिणाम अप्रत्याशित थे. आपने इस मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाई और इस प्रक्रिया को बदलने की जरूरत है.” 


महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि मेरा वोट मेरा अधिकार है. वोट खत्म करने के बाद हमारा कोई अधिकार ही नहीं बचता है. मेरा मतदान सही सलामत है या नहीं...अगर ऐसी शंका मन में आती है तो ये ही मेरी स्वतंत्रता का उल्लंघन माना जाता है. जनता के बीच भावना है कि वोटिंग बैलट पेपर पर हो न की मशीन से.


शिवसेना-बीजेपी ने क्या कहा?
विपक्ष के आरोपों को शिवसेना ने खारिज किया है. शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा कि विपक्ष हार स्वीकार करने के बजाय लोगों को गुमराह करने के लिए फर्जी कहानी गढ़ रहा है. वहीं बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि शरद पवार लोगों को गुमराह कर रहे हैं. बावनकुले ने कहा, “हम उनका (पवार) सम्मान करते हैं लेकिन वह झूठ फैला रहे हैं. वह लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. विपक्ष अपनी विफलता छिपा रहा है.”


महायुति गठबंधन ने 20 नवंबर को हुए चुनाव में विधानसभा की 288 में से 230 सीट पर जीत हासिल की थी. ​​कांग्रेस, शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) और राकांपा-शरदचंद्र पवार के विपक्षी महा विकास आघाडी को सिर्फ 46 सीट हासिल हुई.


(इनपुट भाषा से भी)


देवेंद्र फडणवीस सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में हासिल किया विश्वास मत, कैसे हुई वोटिंग?