Maharashtra Exit Polls Result 2024: महाराष्ट्र में बुधवार (20 नवंबर) को नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे और इसके बाद राज्य में किसकी सरकार बनेगी, इसे लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी. लेकिन इससे पहले अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़ों ने कई सियासी सवाल भी खड़े किए हैं. ऐसे में इन आंकड़ों को समझते हुए उन सवालों के तह तक जाने की कोशिश करते हैं.


महाराष्ट्र पर पोल ऑफ पोल्स ये है कि राज्य में बीजेपी गठबंधन यानी महायुति की सरकार बनती दिख रही है. राज्य की 288 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 146 सीटें मिल रही हैं, जो कि बहुमत के नंबर से सिर्फ़ एक सीट ज़्यादा है. वहीं कांग्रेस गठबंधन MVA को 130 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के हिस्से में 12 सीटें जा सकती हैं.


महाराष्ट्र में सत्ता की चाबी किसके पास?


इस एग्जिट पोल में ये बात निकलकर सामने आ रही है कि सत्ता की चाबी पवार परिवार अपने हाथ में चाहे तो रख सकता है. ऐसे में जो अटकलें चुनाव प्रचार के दौरान लग रही थी कि क्या चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार एक हो जाएंगे? उसकी संभावना के संकेत भी इस एग्जिट पोल से मिल रहे हैं.


क्या शरद पवार भतीजे पर भारी?


एग्जिट पोल के आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि चाचा शरद पवार का खेमा भतीजे अजित पवार पर भारी है. जिन सात एजेंसियों का एग्जिट पोल एबीपी न्यूज ने दिखाया है उन सात में से तीन एजेंसियों का जो ब्रेक अप है वो बताता है कि चाचा की एनसीपी (एसपी) भतीजे की एनसीपी पर भारी है.


क्या चाचा-भतीजा आएंगे साथ?


ऐसे में अब अगर चाचा और भतीजा साथ आते हैं तो न सिर्फ दोनों मिलकर एक बहुत बड़ी ताकत हो जाएंगे, बल्कि इनके बिना सरकार बनाना संभव नहीं हो पाएगा. दोनों साथ आकर जिस तरफ भी जाएंगे उसका पल़ड़ा भारी हो जाएगा. सरकार उसकी बन जाएगी. दोनों मिलकर एक बड़ा प्रेशर ग्रुप बन सकते हैं. जो कि किसी भी गठबंधन के लिए सरकार चलाने में मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. अजित पवार की महत्वकांक्षा पहले से ही सीएम बनने की रही है. 


एग्जिट पोल उनकी इस महत्वकांक्षा को और ज्यादा जगाने के लिए काफी हो सकता है. ऐसे में सवाल ये कि क्या चाचा भतीजे एक हो जाएंगे? एग्जिट पोल के नतीजे अगर एक्जैक्ट नंबर में बदल गये तो फिर महाराष्ट्र की राजनीति में अभी काफी उथल पुथल होने वाला है. आइए अब एक एक करके एग्जिट पोल के आंकड़ों के मायने समझने की कोशिश करते हैं.


Chanakya Strategies एग्जिट पोल


Chanakya Strategies महायुति को स्पष्ट बहुमत दे रहा है. महायुति को 152 से 160 सीटें और महाविकास अघाड़ी को 130 से 138 के बीच सीटें दे रहा है. अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है. Chanakya Strategies के मुताबिक़ महायुति में बीजेपी की 90 प्लस सीटें होंगी. शिवसेना शिंदे की 48 प्लस और एनसीपी अजित की 22 प्लस सीटें होंगी.


वहीं, महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस को 63 प्लस, शिवसेना उद्धव को 35 प्लस सीटे मिलती दिख रही हैं. उद्धव से कम सीटें लड़कर भी एनसीपी शरद को 40 प्लस सीटें मिल ही हैं, उसका स्ट्राइक रेट ज़्यादा है. अन्य दलों को भी 6 से 8 सीटें मिल रही हैं. इनमें प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी और ओवैसी की AIMIM के साथ बागियों की भी संख्या है.


महायुति यानी बीजेपी गठबंधन को 46% वोट मिलते दिख रहे हैं, जबकि MVA यानी कांग्रेस गठबंधन को 41% वोट मिल रहे हैं. हांलाकि 5% वोटों का अंतर होते हुए भी सीटों का अंतर बहुत बड़ा नहीं है, क्योंकि 6 से 8 सीटों के साथ अन्य के पास 9% वोट जा रहे हैं.


Chanakya Strategies एग्जिट पोल से क्या निष्कर्ष?



  • भारी बहुमत ना होने से सरकार में टूट-फूट का डर बना रहेगा.

  •  सीटें घटने के बावजूद अजित पवार मोलभाव की स्थिति में होंगे.

  • अजित पवार की 22+ सीटों के बिना सरकार स्थिर नहीं रह सकती.

  • पार्टी टूटने पर उद्धव ठाकरे से ज़्यादा सहानुभूति शरद पवार के साथ है.

  • एकनाथ शिंदे के सामने असली शिवसेना का उद्धव ठाकरे का दावा खारिज हो रहा है.


MATRIZE एग्जिट पोल


ये एग्जिट पोल  भी महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की सरकार बना रहा है. यहां हम सीटें आपको बाद में बताएंगे. उससे पहले वोट परसेंटेज देखिये.
बीजेपी गठबंधन को 48 % वोट मिल रहे हैं, जबकि कांग्रेस गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी को 42% वोट मिल रहे हैं. वोटों में 6% पीछे है कांग्रेस गठबंधन. अन्य यानी छोटे दल, निर्दलीय और बाग़ी 10% वोट ले जा रहे हैं.


MATRIZE का EXIT POLL बीजेपी गठबंधन को 150 से 170 सीटें दे रहा है. यानी सीटों की लोअर रेंज भी बहुमत के नंबर से ऊपर है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को ये एग्ज़िट पोल 110 से 130 सीटें दे रहा है. अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जा रही हैं.


महायुति में बीजेपी को 89-101 सीटें दे रहा है. शिवसेना शिंदे को 37 से 45 और एनसीपी अजित पवार गुट को 17 से 26 सीटें दे रहा है. 
दूसरी तरफ़ MVA में कांग्रेस को 39 से 47 सीटें, शिवसेना (UBT) को 21 से 29 सीटें और एनसीपी शरद को 35 से 43 सीटें ये एग्ज़िट पोल दे रहा है.


MATRIZE एग्जिट पोल का निष्कर्ष क्या?



  • महाराष्ट्र ने बीजेपी के गठबंधन को ही सबसे टिकाऊ माना है.

  • महाराष्ट्र ने माना है डबल इंजर सरकार राज्य के लिये फायदेमंद है.

  • सबसे घाटे में उद्धव हैं, शिवसेना पर शिंदे का दावा और मजबूत

  • आखिरी चुनाव वाले सहानुभूति कार्ड से शरद पवार फायदे में रहे

  • शरद पवार के कमबैक से अजित के सामने विधायक संभालने की चुनौती


Peoples Pulse एग्जिट पोल


ये EXIT POLL महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिखा रहा है. इसके मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन यानी महायुति को 48 से 51 फीसदी वोटों के साथ 175 से 195 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी की गाड़ी 38 से 43 फीसदी वोटों के साथ 85 से 112 सीटों पर रुक रही है. अन्य के खाते में 7 से 12 सीटें जा रही हैं.


महायुति की 175 से 195 सीटों की रेंज में ये EXIT POLL बीजेपी को 113, शिवसेना शिंदे को 52 और एनसीपी अजित को 17 सीटें दे रहा है.
महाविकास अघाड़ी की 85 से 112 सीटों में कांग्रेस को 35 और शिवसेना उद्धव को 27 सीटें दे रहा है. एनसीपी शरद पवार को भी कांग्रेस के बराबर 35 सीटें मिलने जा रही हैं.


PEOPLES PULSE एग्जिट पोल का निष्कर्ष



  • बीजेपी गठबंधन महाराष्ट्र का एजेंडा सेट करने में कामयाब रहा.

  • महाराष्ट्र में दो तिहाई बहुमत किसी को नहीं मिलने जा रहा है.

  • कांग्रेस 2019 और 2024 के लोकसभा प्रदर्शन से पिछड़ रही है.

  • गठबंधनों में सबसे बुरी स्थिति अजित पवार और उद्धव ठाकरे की है.

  • महायुति में शरद पवार कांग्रेस से ताकतवर साबित होते दिख रहे हैं.


ELECTORAL EDGE का एग्जिट पोल


ELECTORAL EDGE अपने EXIT POLL में कांग्रेस गठबंधन को 150 सीटें दे रहा है, जबकि बीजेपी गठबंधन को सिर्फ़ 118 सीटों पर रोक रहा है. अन्य को 20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.


अब इन आंकड़ों का ब्रेकअप भी देखिये कि इस  EXIT POLL में किस पार्टी को कितनी सीटें दी गई हैं. कांग्रेस गठबंधन की 150 सीटों में कांग्रेस को 60, शिवसेना (उद्धव) को 44 और एनसीपी शरद को 46 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. जबकि महायुति में BJP को 78, शिवसेना (शिंदे) को  26 और NCP (अजित) को 14 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है. अन्य को 20 सीटें दी गई हैं.


तीन EXIT POLL महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार आती हुई बता रहे हैं. चौथा और पांचवा EXIT POLL महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बता रहा है.


SAS एग्जिट पोल के नतीजे क्या?


SAS EXIT POLL में कांग्रेस गठबंधन को 147 से 155 सीटों मिलने के आसार बताये गये हैं, जबकि EXIT POLL बीजेपी गठबंधन को 127 से 135 सीटें दे रहा है. यानी बहुमत से कम से कम 10 सीट पहले रोक रहा है. अन्य को 10 से 13 सीटें मिलने का अनुमान बताया है.


ELECTORAL EDGE और SAS एग्जिट पोल के निष्कर्ष



  • 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ़ हैं' दोनों ही नारे नहीं चले.

  • महाराष्ट्र के वोटर ने ध्रुवीकरण के मुद्दों को सिरे से नकार दिया.

  • शिवसेना और NCP का दो-फाड़ होना बीजेपी के खिलाफ गया.

  • महाराष्ट्र के वोटर्स ने कांग्रेस गठबंधन सरकार गिराने का बदला लिया.

  • सरकार बनाने और बिगाड़ने की पावर फिर से पवार के पास है.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Election Exit Polls Result 2024: एग्जिट पोल्स में महायुति को बढ़त से रामदास अठावले गदगद, CM चेहरे पर दिया बड़ा बयान