Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) को मतदान खत्म होने के बाद उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य में सरकार बनाने को लेकर सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी. इस बीच एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर लगातार चर्चा जारी है. एनसीपी नेता और मंत्री छगल भुजबल ने दावा किया है कि प्रदेश में फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है.
एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों पर महाराष्ट्र के मंत्री और येओला से एनसीपी उम्मीदवार छगन भुजबल ने कहा, ''पिछले छह महीनों में, महायुति सरकार बहुत सारी योजनाएं लेकर आई और उन्हें लागू किया. हमने चुनाव के पहले ही कहा था कि पार्लियामेंट चुनाव के बाद महाराष्ट्र की जनता में बहुत बड़ा बदलाव आया है.''
प्रदेश के किसान खुश- छगन भुजबल
उन्होंने आगे कहा, ''प्रदेश के किसान खुश हैं. हम किसानों से एक रुपया लेकर एक लाख से 10 लाख रुपये तक बीमा दे रहे हैं. 2 करोड़ 70 लाख बहनें जो हैं उन्हें एक हजार महीने के हिसाब से पूरा पैसा इस महीने तक मिल गया है.''
छगन भुजबल ने संविधान को लेकर विपक्ष को घेरा
उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए आगे कहा, ''लोकसभा चुनाव के दौरान ये बात फैलाई गई कि हम संविधान बदल देने वाले हैं. वो फेक नैरैटिव फैला रहे थे. जब नरेंद्र मोदी फिर से चुनकर आए तो उन्होंने पहला काम ये किया कि संविधान को एक ऊंचे स्थान पर रखकर उसके ऊपर अपना सिर झुकाया और कहा कि किसी के पास शक्ति नहीं है कि वो इस संविधान को बदल सके. इससे लोगों का विश्वास बढ़ गया.''
महाराष्ट्र में शत प्रतिशत महायुति की सरकार बनेगी- भुजबल
एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में बताया गया है कि राज्य में महायुति सरकार आ रही है. मुझे भी पूरा विश्वास है कि महायुति की सरकार आएगी. राज्य में 100% महायुति सरकार बनेगी.''
एग्जिट पोल के नतीजे
महाराष्ट्र में ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजे महायुति गठबंधन के पक्ष में दिख रहे हैं. Chanakya Strategies एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 152 से 160 सीटें और महाविकास अघाड़ी को 130 से 138 के बीच सीटें दे रहा है. अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.
MATRIZE एग्जिट पोल भी महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की सरकार बना रहा है. इसके मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 150 से 170 सीटें दे रहा है. यानी सीटों की लोअर रेंज भी बहुमत के नंबर से ऊपर है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को ये एग्ज़िट पोल 110 से 130 सीटें दे रहा है. अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जा रही हैं.
ELECTORAL EDGE के एग्जिट पोल कांग्रेस गठबंधन को 149- 150 सीटें मिलने का अनुमान, जबकि बीजेपी गठबंधन को सिर्फ़ 118 सीटें मिलती दिख रही है. अन्य को 20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
महाराष्ट्र में कितना फीसदी मतदान?
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बुधवार को अनुमानित तौर पर करीब 60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. साल 2019 के चुनाव में 61.74 प्रतिशत मतदान हुआ था. नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में बुधवार को 69.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 51.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: