'ये अब सिर्फ मनोरंजन का साधन', एग्जिट पोल के नतीजों पर बोला उद्धव ठाकरे गुट
Maharashtra Exit Poll Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के ज्यादातर नतीजों में एमवीए को झटका लगा है. अब इस एग्जिट पोल के आंकड़ों को उद्धव गुट ने मनोरंजन का साधन बताया है.
Maharashtra Election Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों में महाराष्ट्र में एक बार महायुति की सरकार की वापसी हो सकती है. वहीं एग्जिट पोल के इन आंकड़ों को शिवसेना उद्धव गुट ने महज मनोरंजन का साधन बताया है.
शिवसेना यूबीटी नेता आनंद दुबे ने कहा,"एग्जिट पोल मनोरंजन का माध्यम बन गए हैं. हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कहा गया था कि कांग्रेस सरकार बनाएगी, लेकिन बीजेपी ने सरकार बना ली. इसलिए एग्जिट पोल सिर्फ मनोरंजन के लिए हैं. 23 नवंबर को एमवीए बड़ा उलटफेर करेगी."
#WATCH | Mumbai | On exit polls in Maharashtra Assembly Elections 2024, Shiv Sena UBT leader Anand Dubey says, "Exit polls have become a medium of entertainment...In Haryana, Chhattisgarh and Madhya Pradesh, it said the Congress will form the government, but BJP formed the… pic.twitter.com/SONyKgaSG7
— ANI (@ANI) November 21, 2024
लोगों ने सरकार के खिलाफ किया मतदान- दुबे
इसके अलावा मतदान को लेकर उन्होंने कहा, "मतदान प्रतिशत में इजाफा होने का मतलब है लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी है और उन्होंने सरकार के खिलाफ मतदान किया है." महाराष्ट्र में इस बार 65 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है.
बिटकॉइन विवाद पर क्या कहा
वहीं एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की बिटकॉइन घोटाले में कथित संलिप्तता पर आनंद दुबे ने कहा, "महाराष्ट्र के 90% लोग नहीं जानते कि बिटकॉइन क्या है. सुप्रिया सुले दावा कर रही हैं कि यह उनकी आवाज नहीं है और ऑडियो क्लिप में नाना पटोले की आवाज दक्षिण भारतीय हीरो जैसी लग रही है. महाराष्ट्र के लोग विकास की बात करते हैं." बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
'ज्यादा मतदान का अर्थ है कि इस बार...', देवेंद्र फडणवीस के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट का बड़ा दावा