Maharashtra Exit Poll 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे आए, Chanakya, Poll Dairy के आंकड़ों ने चौंकाया

Maharashtra Election Exit Polls Result 2024 Live: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 6 बजे तक संपन्न हो गया. पूरे राज्य में एक ही चरण में चुनाव कराए गए. जिनके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 20 Nov 2024 07:25 PM
Maharashtra Exit Poll 2024 Live: इस सर्वे से बीजेपी की बढ़ी मुश्किल?

SAS के एग्जिट पोल में बीजेपी अलायंस को 127-135, कांग्रेस गठबंधन को 147 से 155 और अन्य को 10-13 सीटें मिल सकती हैं.

क्या कहता है Maharashtra में पोल ऑफ पोल्स का आंकड़ा? किसको कितनी सीट?

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर महा एग्जिट पोल 
मैट्रिजे के पोल में 
बीजेपी- 150-170 
कांग्रेस- 110-130
अन्य- 8-10


 चाणक्य पोल
बीजेपी - 152-160
कांग्रेस- 110-138
अन्य- 6-8


पोल डेअरी 
बीजेपी- 112-186
कांग्रेस- 69-121
अन्य 12-29


PMARQ पोल
बीजेपी- 137-157
कांग्रेस- 126-146
अन्य- 2-8


महा एग्जिट पोल
बीजेपी-152
कांग्रेस-123
अन्य- 10

Poll Dairy के सर्वे में Maharashtra एग्जिट पोल में किसको कितनी सीट?

पोल डायरी के सर्वे में महायुति और एमवीए में टक्कर दिखाई जा रही है. यहां महायुति को 122-186, एमवीए को 69-121 और अन्य को 12-29 सीटें मिल सकती हैं.

चाणक्य एग्जिट पोल में क्या?

महाराष्ट्र में चाणक्य स्ट्रैटीज एग्जिट पोल में कहा गया है कि महायुति वापस आ सकती है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 47, कांग्रेस अलायंस को 42 फीसदी और अन्य 11 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं बीजेपी को 152-160 सीट, कांग्रेस को 130-138 सीट, और अन्य को 6-8 सीटें मिल सकती हैं.

चाणक्य एग्जिट पोल में क्या?

महाराष्ट्र में चाणक्य स्ट्रैटीज एग्जिट पोल में कहा गया है कि महायुति वापस आ सकती है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 47, कांग्रेस अलायंस को 42 फीसदी और अन्य 11 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं बीजेपी को 152-160 सीट, कांग्रेस को 130-138 सीट, और अन्य को 6-8 सीटें मिल सकती हैं.

चाणक्य एग्जिट पोल में क्या?

महाराष्ट्र में चाणक्य स्ट्रैटीज एग्जिट पोल में कहा गया है कि महायुति वापस आ सकती है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 47, कांग्रेस अलायंस को 42 फीसदी और अन्य 11 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं बीजेपी को 152-160 सीट, कांग्रेस को 130-138 सीट, और अन्य को 6-8 सीटें मिल सकती हैं.

चाणक्य एग्जिट पोल में क्या?

महाराष्ट्र में चाणक्य स्ट्रैटीज एग्जिट पोल में कहा गया है कि महायुति वापस आ सकती है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 47, कांग्रेस अलायंस को 42 फीसदी और अन्य 11 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं बीजेपी को 152-160 सीट, कांग्रेस को 130-138 सीट, और अन्य को 6-8 सीटें मिल सकती हैं.

चाणक्य एग्जिट पोल में क्या?

महाराष्ट्र में चाणक्य स्ट्रैटीज एग्जिट पोल में कहा गया है कि महायुति वापस आ सकती है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 47, कांग्रेस अलायंस को 42 फीसदी और अन्य 11 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं बीजेपी को 152-160 सीट, कांग्रेस को 130-138 सीट, और अन्य को 6-8 सीटें मिल सकती हैं.

चाणक्य एग्जिट पोल में क्या?

महाराष्ट्र में चाणक्य स्ट्रैटीज एग्जिट पोल में कहा गया है कि महायुति वापस आ सकती है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 47, कांग्रेस अलायंस को 42 फीसदी और अन्य 11 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं बीजेपी को 152-160 सीट, कांग्रेस को 130-138 सीट, और अन्य को 6-8 सीटें मिल सकती हैं.

महाविकास अघाड़ी में किसको कितनी सीट?

एमवीएम में कांग्रेस को 39-47, शिवसेना यूबीटी को 21 से 29 और एनसीपी एसपी को 35-43 सीटें मिल सकती हैं.

शिंदे गुट, बीजेपी और एनसीपी को कितनी सीटें?

मैट्रिज के एग्जिट पोल में शिंदे गुट को 37-45 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 89 से 101 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एनसीपी अजित पवार को 17-26 सीटें मिलने के आसार हैं.

PMARQ Exit poll का ये दावा

वहीं PMARQ Exit poll में महायुति 137-157 सीट, महाविकास अघाड़ी को -126-146 और अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती हैं.

किसको कितना वोट प्रतिशत?

मैट्रिज के एग्जिट पोल्स में दावा किया गया है कि महाविकास अघाड़ी को 48, महायुति को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं अन्य को 10 फसदी वोट मिल सकते हैं.

महाराष्ट्र में अन्य के खाते में 8-10 सीटें

महाराष्ट्र में मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार 8 से 10 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.

महाराष्ट्र का पहला आंकड़ा आया

मैट्रिज के एग्जिट पोल में महायुति को 150 से 170 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा महाविकास अघाड़ी को 110-130 सीटें मिल सकती हैं.

महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही राज्यों में ‘इंडिया’ गठबंधन आगे है : प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया है कि महाराष्ट्र और झारखंड में संपन्न हुए मतदान में इंडिया गठबंधन आगे है. इंडिया गठबंधन अपनी सभी प्रतिद्वंदी पार्टियों को पछाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा, “जहां कहीं भी मतदान हुए हैं, वहां लोगों के बीच भाजपा को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. चाहे आप बात महाराष्ट्र की करें, झारखंड की करें, या उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों की करें. 

महाराष्ट्र में किन सीटों पर कौन लड़ा?

महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है. विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और राकांपा(शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) समेत छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं. राज्य विधानमंडल के 288 सदस्यीय निचले सदन में बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं.  

शिवसेना उम्मीदवार की कार पर अज्ञात लोगों ने की गोलीबारी

महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में बुधवार को तड़के तीन अज्ञात लोगों ने शिवसेना उम्मीदवार भाऊसाहेब कांबले की कार पर कथित तौर पर गोलीबारी की. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने अशोक चीनी मिल के पास कांबले की कार को निशाना बनाया.

महाराष्ट्र में अभी तक कितनी वोटिंग?

महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में बुधवार को शाम 5 बजे तक 58.22 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के साथ ही नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव हुआ जिसमें अपराह्न तीन बजे तक 41.58 प्रतिशत मतदान हुआ. 

बैकग्राउंड

Maharashtra Exit Polls Results 2024 Live: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया. पूरे राज्य में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए गए. चुनाव परिणाम 23 नवंबर आएंगे. नतीजों से पहले सियासी पंडितों ने भविष्यवाणियां की हैं. इसके अलावा कुछ एग्जिट पोल्स भी सामने आए हैं. इन एग्जिट पोल्स में क्या है और किसकी सरकार बनती दिख रही है, ये आप यहां पढ़ सकते हैं.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर होने के आसार हैं. दोनों ही गठबंधनों के लिए इस बार का चुनाव आर-पार की लड़ाई साबित हो सकती है. रिजल्ट आने के तीन दिन बाद ही महाराष्ट्र विधानसभा 2019 का कार्यकाल 26 नवबंर को समाप्त हो जाएगा. 


इस बार के चुनाव में महाविकास आघाड़ी में तीन प्रमुख पार्टियां कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल है. जबकि महायुति में बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना (शिंदे) तीन प्रमुख दल है. राज्य में महायुति सरकार को विजय पाने के लिए कम से कम 145 सीटों पर बहुमत हासिल करना होगा. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महाविकास में कांग्रेस और महायुति में बीजेपी पार्टी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर 2024 को एक ही फेज में चुनाव संपन्न हुए हैं. 


महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे), एनसीपी (अजित पवार) प्रमुख पार्टियां शामिल है. जहां भाजपा 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वही शिंदे की शिवसेना पार्टी 81 सीटों पर और अजीत पवार की एनसीपी पार्टी महाराष्ट्र की 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वही महायुति ने छोटे दलों के लिए 4 सीटे छोड़ी है. 


बात की जाए महाविकास आघाड़ी की तो 101 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है. शरद पवार की एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर तो वही उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) 95 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा AIMIM 17 सीटों पर, बसपा 237 और वीबीएस ने 200 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.