Maharashtra Exit Polls Result 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़े जारी हो गए हैं जिनपर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. महाविकास अघाड़ी के घटक दल एनसीपी-एसपी का कहना है कि हमें 23 नवंबर का इंतजार करना चाहिए क्योंकि हमने हरियाणा में देखा है कि एग्जिट पोल के नतीजे अलग और चुनाव के नतीजे अलग रहे हैं.
शरद पवार की पार्टी के नेता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, '' ये सभी एग्जिट पोल हैं. हमने देखा है कि हरियाणा में क्या हुाआ है. एग्जिट पोल के नतीजे कुछ और थे और चुनाव के नतीजे कुछ और थे. नतीजे के दिन सुबह कुछ और हो रहा था और दोपहर में कुछ और था. जो लोग एग्जिट पोल करते हैं हमें उनका सम्मान करना चाहिए. ग्राउंड रिएलिटी अलग होती है. हम जमीन से जुड़े लोग हैं. हम समझते हैं कि क्या हो रहा है.''
क्रैस्टो ने कहा, ''अभी तक जो हमने देखा है. महाविकास अघाड़ी को बढ़त मिली हुई है. हम बेहतर करेंगे. लोगों को 23 नवंबर का इंतजार करना चाहिए.'' एनसीपी-एसपी से पहले कांग्रेस ने भी एग्जिट पोल पर कहा है कि विधानसभा चुनाव महाविकास अघाड़ी जीतेगी और 25 नवंबर को महाविकास अघाड़ी का ही सीएम बनेगा.
देवेंद्र फडणवीस के दावे पर यह बोली एनसीपी-एसपी
देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस बार ज्यादा मतदान हुए हैं. मतदान का आंकड़ा बढ़ने का फायदा महायुति को होगा. इस पर क्रैस्टो ने कहा, ''कहां वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि हुई है. कोई वृद्धि नहीं हुई है. उनका अनुमान गलत है. उन्हें डीटेल लेने की जरूरत है. लोगों ने वोट कर दिया है और लोगों ने तय कर दिया है. 23 नवंबर का इंतजार करना चाहिए.''
ये भी पढ़ें- Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में शिवसेना या फिर कोई और, किसकी बनेगी सरकार?