Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना के नेता राहुल कनाल (Rahool Kanal) ने चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर को चिट्ठी लिखकर एआईएमआईएम (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi0 की शिकायत की है. राहुल कनाल ने उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी शिकायत की है. शिवसेना नेता का आरोप है कि AIMIM के दोनों नेताओं ने सोलापुर में एक सार्वजनिक सभा के दौरान भड़काऊ भाषण दिए थे.
राहुल कनाल ने ओवैसी भाइयों पर सार्वजनिक शांति भंग करने और समुदायों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराए जाने की मांग की है. राहुल कनाल ने निर्वाचन आयोग को भाषण के वीडियो का लिंक भी सौंपा है. राहुल ने दावा किया है कि यह वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं. शिवसेना नेता ने कहा कि उनके भाषण का उद्देश्य सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ना और समाज में अशांति पैदा करना था. उनका भड़काऊ भाषण समाजिक व्यवस्था और सुरक्षा के लिए खतरा है.
ओवैसी भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
राहुल कनाल ने अपनी चिट्ठी में आगे अपील की कि अकबरुद्दीन ओवैसी और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जानी चाहिए. इस मामले की पूरी तरह से जांच की जाए. वीडियो की सत्यता की जांच की जाए. इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके लिए उचित कानूनी कार्रवाई की जाए और जवाबदेही भी तय की जाए.
BJP ने भी किया निर्वाचन आयोग का रुख
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने मौलाना सज्जाद नोमानी पर वोट जिहाद करने के आरोप लगाए हैं. यहां तक कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत भी की है. सोमैया ने एक वीडियो का हवाला देते हुए यह दावा किया था कि सज्जाद नोमानी बीजेपी के समर्थकों का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सियासी जुम्मा! मुंबई के जमीयत उलेमा की तरफ से MVA को जिताने की अपील