Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024: छत्रपति संभाजी नगर की औरंगाबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) उम्मीदवार इम्तियाज जलील ताजा रुझानों में 3,340 वोटों से आगे चल रहे हैं. यह सुबह 9 बजकर 45 मिनट के आंकड़े हैं. जलील यहां पहले नंबर पर, जबकि वंचित बहुजन अघाड़ी के अफसार खान दूसरे नंबर हैं. वहीं भारतीय युवा जन एकता पार्टी के रविंद्र तीसरे और शिवसेना के संदीपन राव भूमरे चौथे नंबर पर हैं.
इस बार इम्तियाज जलील का मुकाबला दोनों शिवसेना गुट से है. यहां पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने इस सीट से संदीपन राव भूमरे को चुनावी मैदान में उतारा है. औरंगाबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोट डाले गए थे. लोकसभा चुनावों की वोटिंग में यहां पर 63.03 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.
मुकाबला AIMIM और शिवसेना के बीच
इस सीट पर कुल 37 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला AIMIM और शिवसेना के दोनों खेमों के बीच है. बता दें महायुति और महाविकास आघाड़ी में यह सीट शिवसेना के दो गुटों को मिली है. ऐसे में यहां पर जहां खैरे बनाम भूमरे की लड़ाई है तो वहीं दूसरी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.
इस सीट पर सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या शिवसेना के दोनों खेमों की लड़ाई का फायदा AIMIM को मिल जाएगा? ऐसे में लगातार आ रहे रुझानों में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. राजनीतिक परिदृश्य की बात करें तो शुरू में यह कांग्रेस का गढ़ रहा, लेकिन 1999 आते-आते शिवसेना ने यहां कब्जा कर लिया. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर आखिरी बार 1998 में जीत हासिल की थी. बता दें लोकसभा के तौर पर भी अभी सीट का नाम औरंगाबाद है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने इस जिले का नाम बदल कर छत्रपति संभाजी नगर कर दिया है.