Maharashtra Election Result: CM शिंदे को सता रहा विधायकों के टूटने का खतरा? पार्टी ने लिया बड़ा फैसला
Maharashtra Election Result 2024: सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि अब पार्टी को अपने विधायकों के टूटने का भी डर है.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे महायुति गठबंधन के पक्ष में आए हैं. इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. इसी के मद्देनजर शिवसेना ने बड़ा फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट की शिवसेना के सभी विधायक बांद्रा के Taj Lands End होटल में रहेंगे. शपथ समारोह तक सभी को होटल में ठहरने के निर्देश दिए गए हैं. होटल में ही पार्टी के नेता चुनने की प्रक्रिया भी होगी.
सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. शिवसेना ने अबतक 54 विधानसभा सीटें जीत ली हैं और 3 सीटों पर बढ़त भी बनी हुई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार (23 नवंबर) को ठाणे में कोपरी-पचपाखडी विधानसभा सीट से 1.2 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की.
एकनाथ शिंदे ने केदार दिघे को दी मात
मुंबई से सटे अपने गृह क्षेत्र ठाणे में एकनाथ शिंदे का काफी प्रभाव माना जाता है. शिवसेना प्रमुख को कुल 1 लाख 59 हजार 60 वोट मिले, जो कुल पड़े वोट का 78.4 फीसदी है. शिंदे के सबसे निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार केदार दिघे को 38,343 वोट मिले. केदार दिघे शिंदे के राजनीतिक गुरु दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे हैं.
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस के प्रत्याशी संजय घाडीगांवकर को 89,000 से अधिक वोटों को हराया था. शिंदे ने 2022 में तत्कालीन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था. इसके बाद बाल ठाकरे की स्थापित पार्टी में टूट हो गई थी. शिंदे ने अपनी राह बदलते हुए बीजेपी के साथ मिलकर राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. शिवसेना में इस विभाजन के बाद शिंदे गुट को पार्टी का नाम और इसका चुनाव चिह्न 'धनुष-बाण' मिल गया था.
एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने इस चुनाव में 81 उम्मीदवार उतारे थे. पार्टी को 57 सीटों पर शानदार सफलता हासिल हुई. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में ओवैसी की AIMIM ने खोला खाता, महज 84 वोटों के अंतर से जीते मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल