Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, बालासाहेब थोराट संगमनेर सीट से हारे
Maharashtra Election Results 2024: बालासाहेब थोराट लगातार आठ बार संगमनेर के विधायक रहे हैं लेकिन उनकी जीत का पहिया एकनाथ शिंदे के प्रत्याशी ने संगमनेर सीट पर रोक दिया है.
Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बड़े नेता बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) संगमनेर सीट से हार गए हैं. उन्हें एकनाथ शिंदे गुट के नेता अमोल खाटल (Amol Khatal) ने हरा दिया है. निर्वाचन आयोग की साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अमोल खाटल को 111495 वोट मिले हैं जबकि बालासाहेब थोराट को 99643 वोट ही हासिल हुए हैं. वह 11852 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए हैं.
यहां तीसरे स्थान पर वंचित बहुजन अघाड़ी के अब्दुल अजीज और चौथे नंबर पर मनसे के योगेश मनोहर सूर्यवंशी रहे हैं.
आठ बार के विधायक को मिली शिकस्त
बालासाहेब थोराट के लिए यह बहुत बड़ी राजनीतिक क्षति मानी जा रही है क्योंकि वह यहां से लगातार आठ बार विजयी हुए हैं. पहली बार उन्होंने 1978 में तत्कालीन मंत्री बी जे खाटल पाटील को शिकस्त दी थी. फिर 1985 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव जीता था. 1990 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा और लगातार कांग्रेस के टिकट पर 2019 तक जीतते आए.
पिछले दो चुनावों में ऐसा रहा था प्रदर्शन
बीते दो चुनाव को देखें तो 2014 में उन्होंने शिवसेना के प्रत्याशी को बड़े मार्जिन से हराया था. थोराट को 1,03,564 वोट हासिल हुए थे.जबकि 2019 में ही थोराट को 125,380 वोट मिले थे और शिवसेना को 63,128 वोट हासिल हुए थे.
संगमनेर सीट का इतिहास
इस सीट पर 1962 से लेकर 1972 तक का चुनाव बी जे खाटल पाटील ने जीता था. 1978 में बालासाहेब थोराट ने चुनाव जीता था. 1980 में फिर बी जे खाटल पाटील निर्वाचित हुए. 1985 से 2019 तक बालासाहेब थोराट को यहां से जीत मिली.
ये भी पढ़ें - Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में नेता विपक्ष की कुर्सी का संकट, जानें- इसके लिए कितनी सीटें चाहिए?