उद्धव ठाकरे की सियासी जमीन हिलाने वाले CM एकनाथ शिंदे कितने वोटों से जीते? जानें आंकड़ा
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र के निवर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बालासाहेब ठाकरे का जिक्र किया है. उन्होंने जनता के प्रति आभार जताया है.
Maharashtra Assembly Election Results 2024: बीते दो सालों में महाराष्ट्र के निवर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने उद्धव ठाकरे को कई झटके दिए. पहले कानूनी लड़ाई में शिवसेना और इसका सिंबल जीता. अब जनता की अदालत में खुद पर मुहर लगाई. लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन मन मुताबिक नहीं रहा लेकिन पांच महीने बाद ही शिवसेना ने कमबैक कर लिया. एकनाथ शिंदे खुद बड़े अंतर के साथ कोपरी-पंचपाखड़ी सीट से चुनाव जीत गए.
कोपरी-पंचपाखड़ी सीट पर एकनाथ शिंदे का सीधा मुकाबला उद्धव ठाकरे गुट के नेता केदार प्रकाश दीघे से था. एकनाथ शिंदे को 159060 वोट मिले हैं और उन्होंने केदार प्रकाश दीघे को 120717 वोटों के अंतर से हराया. दीघे 38343 वोट ही हासिल कर पाए. कोपरी सीट पर बाकी सात अन्य प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले और सबने अपनी जमानत जब्त करा ली. यहां नोटा के पक्ष में 2676 वोट पड़े हैं.
एकनाथ शिंदे ने 'एक्स' पर पोस्ट डालकर मतदाताओं के प्रति आभार जताया. उन्होंने लिखा, ''सभी मतदाताओं को हृदय से धन्यवाद. महाराष्ट्र की समृद्धि और कल्याण के लिए समर्पित भावना से काम कर रही महायुति सरकार को निर्विवाद और शानदार सफलता मिली है. महाराष्ट्र में महायुति लोकप्रिय हो गई. ये जीत मेरी प्यारी बहनों, प्यारे भाइयों, प्यारे किसानों की है.''
बालासाहेब को याद कर शिंदे ने कही यह बात
उन्होंने आगे लिखा, ''राज्य में आम आदमी ने सुपरमैन की तरह वोट किया. इसलिए यह जीत राज्य में आम लोगों की है, यह उस सरकार की है जो आम लोगों के लिए चौबीसों घंटे काम करती है. यह हिंदू हृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और धर्मवीर आनंद दीघेसाहेब की विचारधारा की जीत है. विश्व नेताओं और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मजबूत गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सहयोग से राज्य में जन-जन के मन की सरकार सत्ता में आ सकी. देवेन्द्र जी और अजितदाद के सहयोग से इस राज्य में ऐतिहासिक कार्य हो सका.''
ये भी पढ़ें- नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण, जीशान सिद्दीकी, वो 10 बड़े चेहरे जो हार गए चुनाव