महाराष्ट्र में चुनाव हार के बाद कांग्रेस सख्त, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को भेजा नोटिस
Maharashtra Politics: जानकारी के अनुसार, चांदीवली सीट से चुनाव हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशी नसीम खान ने शिकायत की कि उनके यहां से आने वाले सूरज सिंह ठाकुर और चंद्रेश दूबे ने पार्टी विरोधी काम किया.
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस (Congress) इन दिनों अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रही है. चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में करीब दो दर्जन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार, मुंबई में NSUI के पूर्व अध्यक्ष सूरज सिंह ठाकुर और यूथ कांग्रेस नेता चंद्रेश दूबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल, मुंबई के चांदीवली विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार नसीम खान चुनाव हार गए. उन्होंने पार्टी में शिकायत की कि उनके विधानसभा में आने वाले सूरज सिंह ठाकुर और चंद्रेश दूबे ने पार्टी विरोधी काम किया.
मल्लिकाजुर्न खरगे ने की नेताओं की 'खिंचाई'
वहीं शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मल्लिकाजुर्न खरगे ने पार्टी लाइन से परे बयान देने के लिए नेताओं की खिंचाई की है. उन्होंने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि हम अनुशासन का सख्ती से पालन करें. हमें हर परिस्थिति में एकजुट रहना होगा. पार्टी के पास अनुशासन का हथियार भी है, लेकिन हम अपने कार्यकर्ताओं को किसी भी बंधन में नहीं डालना चाहते हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चुनाव परिणामों से निराश नहीं होने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, सभी को यह सोचने की जरूरत है कि कांग्रेस पार्टी की जीत हमारी जीत है और हार हमारी हार है. हमारी ताकत पार्टी की ताकत में है. बैठक के दौरान खरगे ने कहा कि उनका मानना है कि ईवीएम ने चुनावी प्रक्रिया को संदिग्ध बना दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की संवैधानिक जिम्मेदारी है.
बता दें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की. बीजेपी ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और अजित पवार गुट ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरी तरफ विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) का प्रदर्शन इस चुनाव में बेहद ही खराब रहा. एमवीए के घटक दल महज 46 सीटों पर सिमट कर रह गए.