Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि सीएम पद पर महायुति में कोई विवाद नहीं है. तीनों दलों की पार्टियां बैठेंगी और उसका फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना और अजित गुट ही असली एनसीपी है.


देवेंद्र फडणवीस ने मतगणना के रुझानों के बीच मीडिया से बातचीत में कहा, ''महाराष्ट्र की जनता का आभार. हमारी लाड़ली बहनों ने हमें भरपूर समर्थन दिया है. मोदी जी के नारे एक हैं तो सेफ हैं के नारे के तहत महाराष्ट्र की जनता ने हमें समर्थन दिया है. एक विशेष वर्ग के ध्रुवीकरण करने का अघाड़ी का प्रयास असफल रहा. जो फेक नेरेटिव बनाया गया था हमारे खिलाफ उसको हमने तोड़ा है. हमने मैदान में उतर कर उन सभी विपक्षी ताकतों को पछाड़ा है.''


ध्रुवीकरण को जनता ने नकारा- फडणवीस


फडणवीस ने आगे कहा, ''ध्रुवीकरण का प्रयास जनता ने नकारा है. एक धर्म विशेष को टारगेट करने का प्रयास किया गया उसको भी महाराष्ट्र ने नकारा है. महाराष्ट्र की जनता ने सभी को एक रहने का संदेश दिया है, धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश नाकाम हुई. यह जीत महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है.  लोगों ने अपना जनादेश दिया है और लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार किया है और अजित पवार को एनसीपी की वैधता मिली है.''


CM कौन होगा ? इस  सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी की सीएम कौन बनेगा. सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं है. पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता मिल बैठकर इस पर फैसला लेंगे. फैसला सभी को स्वीकार्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है. 


पत्नी अमृता का भी आया रिएक्शन


उधर, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैं नतीजों से बेहत खुश हूं. यह असाधारण है. पार्टी, देवेंद्र फडणवीस और सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल मिला है. जो हुआ है वह राज्य के लिए बहुत अच्छा है.''


ये भी पढ़ें-  महाराष्ट्र: वो 5 सीटें जहां हुआ चुनावी महाभारत, जानिए क्या था दांव पर