Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार हाई-प्रोफाइल बारामती विधानसभा सीट से शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने अपने भतीजे और प्रतिद्वंद्वी शरद पवार गुट के युगेंद्र पवार पर एक बड़ी जीत दर्ज की. इस बीच उन्होंने महायुति के बेहतर प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता के सपनों को पूरा करने के लिए हम हर पल काम करेंगे.


एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''आज की हमारी जीत हमारे कंधों को उस बड़ी ज़िम्मेदारी से भारी बनाती है जो महाराष्ट्र के लोगों ने हमें अगले 5 वर्षों के लिए सौंपी है. हम उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे. हम किसी के खिलाफ बोलने में एक पल भी बर्बाद नहीं करेंगे.''






लोगों के लिए 5 साल अच्छा काम करेंगे- अजित पवार


उन्होंने आगे कहा, ''हम सिर्फ और सिर्फ महाराष्ट्र के विकास और उसके लोगों के कल्याण की बात करेंगे. हम मिलकर राज्य के हिसाब से निर्णय लेंगे. मैं वोटर्स को धन्यवाद देता हूं. उनके के लिए 5 साल अच्छा काम करूंगा.''


शरद पवार के साथ आने पर क्या बोले अजित पवार?


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार से चाचा शरद पवार के साथ आने को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा, ''आज ही रिजल्ट आया है. पहला टारगेट 27 से पहले नई सरकार का गठन होना चाहिए, नहीं तो राष्ट्रपति शासन लग जाएगा.'' शरद पवार फैमिली को गेट पर रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मैंने गेट पर बिल्कुल नहीं रोका. बाद में तुरंत जाने दिया, क्योंकि गेट पर नए -नए लोग आते हैं.''


महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए हुए चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. कई सीटों पर उम्मीदवारों की जीत की घोषणा हो चुकी है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने अब तक 92 सीट जीती हैं और 41 पर आगे चल रही है, शिवसेना ने 43 सीट जीती हैं और 14 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि अजित पवार की एनसीपी ने 34 सीट जीती हैं और 7 सीट पर आगे चल रही है.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र के नतीजों पर उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया, 'BJP का CM बने, यही मेरी आशा'