Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बाद अब सरकार बनाने की दिशा में पहल की जा रही है. ऐसे में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि महायुति से मुख्यमंत्री इस बार कौन होगा. प्रदेश में सीएम पद को लेकर एनसीपी नेता छगन भुजबल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तीनों दल एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि हमारा नेता कौन होगा.


अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के नेता छगन भुजबल ने कहा, ''हम तीनों दल एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि सीएम कौन बनेगा? अजित पवार भी सीएम बन सकते हैं. उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है.'' 


महायुति से कौन होगा मुख्यमंत्री?


उन्होंने आगे कहा, ''आज हमारे सभी विधायक बैठक में आए. कई विधान परिषद सदस्य भी आए और सभी ने तय किया कि विधानसभा में हमारा नेतृत्व अजित पवार करेंगे, लेकिन सीएम कौन होगा, ये हम तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगे.''


NCP विधायक दल के नेता चुने गए अजित पवार


बता दें कि एनसीपी ने अजित पवार को रविवार (24 नवंबर) को विधानसभा में पार्टी का नेता चुना है. पीटीआई के मुताबिक पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में अजित पवार को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके साथ ही उनके सहयोगी अनिल पाटिल को फिर से मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया.


अनिल पाटिल सदन के सत्रों के दौरान विधायकों की उपस्थिति पर नजर रखेंगे और अलग-अलग मुद्दों पर बोलने के उनके आग्रह पर विचार-विमर्श करेंगे. गौरतलब है कि एनसीपी और महायुति में उसकी सहयोगियों बीजेपी और शिंदे गुट शिवसेना ने राज्य विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 288 में से 230 सीटें जीतीं. 


महाराष्ट्र में एनसीपी ने 59 सीट पर चुनाव लड़ा और 41 सीटों पर जीत दर्ज की. महायुति में शामिल बीजेपी ने सबसे अधिक 132 सीटों पर जीत का परचम लहराया. वहीं, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना 57 सीटों पर जीत हासिल की.


ये भी पढ़ें:


सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी जीत, महाराष्ट्र में 162 वोटों से मिली हार इन्हें दे गई दर्द