Maharashtra Election Result: चुनाव में हार के बाद जीशान सिद्दीकी की पहली प्रतिक्रिया, 'जो कठिन समय में मेरे...'
Maharashtra Election Result 2024: उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार वरुण सतीश सरदेसाई को वांद्रा ईस्ट पर चुनाव में कुल 57 हजार 708 वोट मिले. उन्होंने जीशान सिद्दीकी को 11 हजार 365 वोटों के अंतर से हराया
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति गठबंधन को भारी बहुमत मिला है. इस बीच मुंबई की वांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट से अजित पवार गुट के उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी चुनाव हार गए हैं. उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार वरुण सतीश सरदेसाई ने जीशान सिद्दीकी को चुनाव में पटखनी दी.
इस बीच बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपनी हार स्वीकार की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''मैं विनम्रतापूर्वक अपने वांद्रे ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं. मैं वरुण को शुभकामनाएं देता हूं.' मैं वांद्रे पूर्व, मुंबई और महाराष्ट्र के विकास और बेहतरी के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखने का वादा करता हूं. आप सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया, मुझे वोट दिया और इस कठिन समय में मेरे साथ खड़े रहे!''
I humbly accept the mandate of the people of my vandre east assembly constituency.
— Zeeshan Siddique (@zeeshanBabaS) November 23, 2024
I wish Varun all the best. I promise to continue working hard towards the development and betterment of Vandre east, Mumbai and Maharashtra. I thank each one of you who trusted me and voted for me…
वांद्रा ईस्ट सीट पर किस उम्मीदवार को कितने वोट?
उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार वरुण सतीश सरदेसाई को वांद्रा ईस्ट पर हुए चुनाव में कुल 57 हजार 708 वोट मिले. उन्होंने जीशान सिद्दीकी को 11 हजार 365 वोटों के अंतर से हराया. बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को इस चुनाव में कुल 46 हजार 343 वोट हासिल हुए. वहीं, इस सीट पर तीसरे स्थान पर MNS की उम्मीदवार तृप्ती बाला सांवत रहीं. उन्हें कुल 16 हजार 74 मत मिले.
वांद्रे ईस्ट विधानसभा सीट शिवसेना का गढ़ माना जाता रहा है. साल 2019 के चुनाव में जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर शिवसेना का गढ़ भेदते हुए शानदार जीत हासिल की थी. उन्होंने शिवसेना के विश्वनाथ महादेवेश्वर को मात दी थी. इस जीत में उनके पिता बाबा सिद्दीकी के राजनीति और कूटनीति का अहम भूमिका मानी गई थी.
सहानुभूति वोट से जीत की थी उम्मीद!
हालांकि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास ही 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की गई. इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि पिता की हत्या के बाद जीशान सिद्दीकी सहानुभूति वोट से जीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: