एक्सप्लोरर
Advertisement
पृथ्वीराज चव्हाण, जीशान सिद्दीकी, अमित ठाकरे वो बड़े चेहरे जो हार गए चुनाव
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की आंधी में बड़े-बड़े चेहरे धराशायी हो गए. इनमें पूर्व सीएम से लेकर उनके रिश्तेदार तक शामिल हैं.
Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम अप्रत्याशित रहे हैं. महायुति को चुनाव नतीजों में प्रचंड बहुमत मिली. इस चुनाव में कई बड़े चेहरे हैं जो अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार गए हैं. इनमें पूर्व सीएम जैसे दिग्गत नेता और पूर्व सीएम के बेटे भी शामिल हैं.
10 बड़े चेहरे जो हार गए चुनाव
- बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जनता की सहानुभूति नहीं मिल पाई. वह वांद्रे ईस्ट सीट पर शिवसेना-यूबीटी नेता वरुण सतीश सरदेसाई से हार गए हैं.
- स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी विधायक बनने से चूके. स्वरा को अजित पवार की एनसीपी की नेत्री सना मलिक ने हराया है. सना नवाब मलिक की बेटी हैं.
- सना मलिक जीत गई लेकिन पिता नवाब मलिक चौथे स्थान पर रहे. नवाब मलिक शिवाजी मानखुर्द सीट पर अबू आजमी से हार गए हैं. वह 30 हजार से अधिक वोटों से हारे हैं.
- पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख भी चुनाव हार गए. धीरज विलासराव देशमुख को लातूर ग्रामीण सीट पर बीजेपी के रमेश काशीराम कराड ने हराया है.
- माहिम सीट से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव हार गए. अमित ठाकरे को शिवसेना-यूबीटी के नेता महेश सावंत ने हराया है. वह 17151 वोटों के अंतर से हारे हैं.
- मुंबादेवी सीट से शिवसेना की शाइना एनसी भी चुनाव हार गई हैं. शाइना एनसी को कांग्रेस के अमीन पटेल ने 35505 वोटों के अंतर से हराया है.
- शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार बारामती से चुनाव हार गए हैं. उन्हें चाचा अजित पवार ने 100899 वोटों के अंतर से हराया है. युगेंद्र को 80233 वोट मिले.
- पूर्व सीएम वसंत दादा पाटिल की परिवारिक सदस्य जयश्री पाटिल सांगली से चुनाव हार गई हैं. उन्हें बीजेपी के सुधीरदादा गाडगिल ने हराया है.
- पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण भी कराड दक्षिण से चुनाव हार गए हैं. उन्हें 39355 वोटों के अंतर से बीजेपी के अतुलबाबा भोसले ने हराया है.
- कांग्रेस के सीनियर नेता बालासाहेब थोराट संगमनेर सीट से हार गए. इस सीट पर शिवसेना के अमोल खताल को जीत हासिल हुई.
ये भी पढ़ें- लड़की बहन योजना ने कैसे पार लगाई BJP की नैया, महिलाओं ने कितनी की वोटिंग?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion