Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम अप्रत्याशित रहे हैं. महायुति प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है तो इस चुनाव में कई बड़े चेहरे हैं जो अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार गए हैं. इनमें पूर्व सीएम, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम के बेटे भी शामिल हैं.
10 बड़े चेहरे जो हार गए चुनाव
- बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जनता की सहानुभूति नहीं मिल पाई. वह वांद्रे ईस्ट सीट पर शिवसेना-यूबीटी नेता वरुण सतीश सरदेसाई से हार गए हैं.
- स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी विधायक बनने से चूके. स्वरा को अजित पवार की एनसीपी की नेत्री सना मलिक ने हराया है. सना नवाब मलिक की बेटी हैं.
- सना मलिक जीत गई लेकिन पिता नवाब मलिक चौथे स्थान पर रहे. नवाब मलिक शिवाजी मानखुर्द सीट पर अबू आजमी से हार गए हैं. वह 30 हजार से अधिक वोटों से हारे हैं.
- पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख भी चुनाव हार गए. धीरज विलासराव देशमुख को लातूर ग्रामीण सीट पर बीजेपी के रमेश काशीराम कराड ने हराया है.
- माहिम सीट से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव हार गए. अमित ठाकरे को शिवसेना-यूबीटी के नेता महेश सावंत ने हराया है. वह 17151 वोटों के अंतर से हारे हैं.
- मुंबादेवी सीट से शिवसेना की शाइना एनसी भी चुनाव हार गई हैं. शाइना एनसी को कांग्रेस के अमीन पटेल ने 35505 वोटों के अंतर से हराया है.
- शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार बारामती से चुनाव हार गए हैं. उन्हें चाचा अजित पवार ने 100899 वोटों के अंतर से हराया है. युगेंद्र को 80233 वोट मिले.
- पूर्व सीएम वसंत दादा पाटिल की परिवारिक सदस्य जयश्री पाटिल सांगली से चुनाव हार गई हैं. उन्हें बीजेपी के सुधीरदादा गाडगिल ने हराया है.
- इस लिस्ट में चौंकाने वाला नाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का भी है. नाना पटोले महज 1607 वोटों से बीजेपी के अविनाश ब्रह्मानकर से चुनाव हार गए हैं.
- पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण भी कराड दक्षिण से चुनाव हार गए हैं. उन्हें 39355 वोटों के अंतर से बीजेपी के अतुलबाबा भोसले ने हराया है.
ये भी पढ़ें- लड़की बहन योजना ने कैसे पार लगाई BJP की नैया, महिलाओं ने कितनी की वोटिंग?