Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. रूझानों में महायुति को शानदार बढ़त हासिल हुई है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बहुत बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में ये फैसला किया गया है कि एकनाथ शिंदे को सीएम नहीं बनाया जाएगा.
निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाला ‘महायुति’ गठबंधन महाराष्ट्र में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर है और 288 विधानसभा सीट में से 224 पर आगे है. बीजेपी अकेले 130 सीट पर बढ़त बनाई हुई है. इस बीच विरोधी पार्टी के नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ''फैसला दिल्ली में हो गया है. बीजेपी अब एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी.''
रूझानों को लेकर संजय राउत ने महायुति को घेरा
इससे पहले महाराष्ट्र में महायुति के पक्ष में रूझानों को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने तंज कसते हुए साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''मुझे इसमें एक बड़ी साजिश नजर आ रही है. यह मराठी ‘मानुष’ और किसानों का जनादेश नहीं है. हम इसे लोगों के जनादेश के रूप में स्वीकार नहीं करते.''
चुनाव में पैसे का इस्तेमाल किया गया- संजय राउत
राउत ने आगे कहा कि उनके मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि चुनाव में पैसे का इस्तेमाल किया गया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ''मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत सकते हैं? अजित पवार, जिनके विश्वासघात ने महाराष्ट्र के लोगों को नाराज किया, वह कैसे जीत सकते हैं?
सीएम एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
उधर, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''मैं इस जीत के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। महायुति द्वारा किए गए काम की वजह से हमें इतनी बड़ी जीत मिली है. बहुत आभारी हूं.'' एकनाथ शिंदे के गठबंधन सहयोगियों ने इस शानदार जीत का श्रेय 'लाडकी बहिन' योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं को दिया. एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि जनादेश से पता चलता है कि बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को कौन आगे ले जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
प्रचंड जीत के बाद एक साथ शिंदे, फडणवीस और पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें क्या बोले?