अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को उतारना सही फैसला था या गलत? शरद पवार ने दिया ये जवाब
Maharashtra Election Result 2024: एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार ने बारामती सीट पर अपने भतीजे और शरद पवार गुट के उम्मीदवार युगेंद्र पवार को एक लाख से अधिक वोटों से हराया.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आने के बाद से नेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. सभी नेता चुनाव में अपनी पार्टी की जीत और हार को लेकर बात रख रहे हैं. इस बीच एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने बारामती में अजित पवार के खिलाफ युगेन्द्र पवार को चुनाव में उतारने को लेकर बयान दिया है. वो इस फैसले को गलत नहीं मानते हैं.
कराड में शरद पवार ने कहा, ''बारामती में अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को मैदान में उतारना कोई गलत निर्णय नहीं था. किसी को तो चुनाव लड़ना ही था'' बता दें कि एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार ने शनिवार (23 नवंबर) को जारी नतीजों में अपने भतीजे और शरद पवार गुट के उम्मीदवार युगेंद्र पवार को एक लाख से अधिक वोटों से हराया.
Fielding Yugendra Pawar against Ajit Pawar in Baramati wasn't a wrong decision; someone had to contest: Sharad Pawar in Karad.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2024
अजित पवार ने बारामती में युगेंद्र पवार को दी मात
एनसीपी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने पुणे जिले में स्थित अपने पारिवारिक गढ़ बारामती से आठवीं बार चुनाव लड़ा और शानदार जीत हासिल की. उन्हें इस चुनाव में कुल 1 लाख 81 हजार 132 वोट मिले, जबकि युगेंद्र पवार को 80 हजार 233 वोट हासिल हुए. इस तरह अजित पवार ने अपने भतीजे और शरद पवार गुट के नेता युगेंद्र पवार को 1,00,899 के अंतर से हराया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार की पार्टी को कुल 41 सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं, शरद पवार गुट को महज 10 सीटें ही मिल पाई. अजित के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से 59 सीटों पर और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
गौरतलब है कि शरद पवार ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों में उनके नेतृत्व वाले NCP (SP) गुट को शानदार जीत दिलाई थी, लेकिन इसके पांच महीने बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री को विधानसभा चुनाव में शनिवार को उनके पांच दशक लंबे राजनीतिक जीवन में सबसे बुरे झटकों में से एक का सामना करना पड़ा. महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली, जबकि महाविकास अघाड़ी को महज 48 सीटों पर जीत हासिल हुई.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में इस दिन होगा महायुति सरकार का गठन? सामने आ गई तारीख