Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर मतों की गिनती सुबह आठ बज से जारी है. मतगणना के बीच हर पल का रुझान भी लगातार सामने आने का सिलसिला जारी है. शुरुआती रुझानों में महायुति आगे है. इस बीच चुनाव आयोग ने भी सुबह नौ बजे तक हुई काउंटिंग का पहला रुझान जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के आकड़ों में जानिए कहां पर कौन कितना है आगे है और कौन कितना पीछे? 


सुबह 10 बजे तक 288 में से 276 सीटों के रुझान मिल गए हैं. इनमें बीजेपी के 115, शिव सेना एसएचएस के 56, एनसीपी अजित के 35, कांग्रेस के 22, शिव सेना यूबीटी 20, एनसीपी शरद पवार गुट 11, एआईएमआईएम 2, एसपी 2, जेएसपी 2, आरवाईएसपी 1, एसटीबीपी 1, डीआईएसईसीएल 1, बीवीए 1, पीडब्लूपीआई के 1 और 4 सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. 


219 में बीजेपी नहीं बना पाई थी सरकार 


साल 2019 चुनाव में महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के नतीजे एनडीए गठबंधन के पक्ष में आए थे. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 288 में से 161 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस गठबंधन को 89 सीटें मिली थी. शेष सीटें अन्य के खाते में गईं थी. इसके बावजूद पांच साल पहले बीजेपी सरकार नहीं पाई थी. शिवसेना के नेतृत्व में एमवीए की सरकार बनी थी. 


इस बार महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच टक्कर काटे की टक्कर है. हालांकि, एग्जिट पोल्स में महायुति को मामूली बढ़त दिखाई गई थी. अभी तक हुई वोटों की गिनती में महायुति आगे है. फिलहाल, महाराष्ट्र में एकनाथ बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की सरकार है.


Maharashtra Elections 2024: खत्म हो गया महाराष्ट्र की राजनीति का सबसे बड़ा प्लेयर? रुझानों ने दे दिए संकेत