Maharashtra Vidhan Sabha Chuanv Results के रुझाने में महायुति को बहुमत, MVA बहुत पीछे
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों में कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी, बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति से पीछे है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों में कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी, बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति से बहुत पीछे . मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महायुति 150 और महाविकास अघाड़ी 99 सीटों पर आगे है. वहीं चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति 45 सीटों पर और एमवीए 15 सीटों पर आगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई. इस चुनाव में सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई.
सबसे पहले डाक मतपत्रों की जांच और गिनती शुरू
एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर अधिकारियों ने सबसे पहले डाक मतपत्रों की जांच और गिनती शुरू की, जबकि ईवीएम मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू हुई. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 20 दौर की मतगणना होगी. नांदेड़ लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतों की गिनती भी सुबह आठ बजे शुरू हुई. मतों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की निगरानी करेंगे, जबकि नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में मतगणना की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है.
महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीट पर, शिवसेना ने 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे. विपक्ष के एमवीए गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टी ने भी चुनाव लड़ा, जिसमें बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार खड़े किये. वर्तमान राज्य विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.