(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra में फिर से होंगे विधानसभा चुनाव? शिवसेना UBT के नेता संजय राउत की बड़ी मांग
Maharashtra Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता नाखुश हैं. संजय राउत ने अब इस पर नई मांग कर दी है.
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधासनभा चुनाव के परिणाम से शिवसेना यूबीटी नाखुश नजर आ रही है. पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पहले कहा था कि कुछ तो गड़बड़ है. अब उन्होंने कहा है कि बैलेट पेपर पर दोबारा चुनाव कराए जाएं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर राउत ने लिखा- बैलेट पेपर पर दोबारा चुनाव कराएं. महाराष्ट्र का नतीजा जनमत का वोट नहीं है! नहीं! कोई ट्रिपल नहीं! ऐसा परिणाम लागू नहीं किया जा सकता.
इससे पहले संजय राउत ने शनिवार को आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कोई 'बड़ी साजिश' है और 'कुछ गड़बड़' लगती है. राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव परिणाम लोगों के जनादेश को प्रतिबिंबित नहीं करते क्योंकि जमीनी स्तर पर स्थिति बहुत अलग थी और सरकार के खिलाफ स्पष्ट गुस्सा था. उन्होंने कहा, 'मुझे इसमें बड़ी साजिश नजर आ रही है...यह मराठी ‘मानुष’ और किसानों का जनादेश नहीं है.'
राउत ने कहा, 'हम इसे लोगों का जनादेश नहीं मानते. चुनाव नतीजों में कुछ गड़बड़ है.' उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि चुनाव में पैसे का इस्तेमाल किया गया. राज्यसभा सदस्य ने प्रश्नात्मक लहजे में कहा, 'मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत सकते हैं? अजित पवार, जिनके विश्वासघात से महाराष्ट्र नाराज है, कैसे जीत सकते हैं?' निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुति 288 सदस्यीय विधानसभा में 204 सीट पर आगे है.
महाराष्ट्र में CM फेस को लेकर महायुति में फंसा पेच? BJP और एकनाथ शिंदे की शिवसेना दोनों ने ठोका दावा
महाराष्ट्र में भाजपा नीत महायुति जीत की ओर अग्रसर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन, महा विकास आघाडी (एमवीए) के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करता नजर आ रहा है निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों से यह जानकारी मिली है. इस महीने की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती के बाद केंद्र के सत्तारूढ़ और विपक्षी गठबंधनों को इस महत्वपूर्ण चुनावी लड़ाई में राज्य में जीत मिल सकती है. भाजपा-शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का महायुति गठबंधन महाराष्ट्र की 288 सीट में से 218 पर आगे है. यह सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में एक बड़ी लहर का संकेत है, जबकि कांग्रेस, राकांपा-शरदचंद्र पवार और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे का महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन मात्र 50 सीट पर आगे है.