Maharashtra Bandra East Election Result 2024: महाराष्ट्र में मुंबई की बांद्रा ईस्ट सीट पर दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को शिवसेना (उद्धव गुट) के कैंडिडेट वरुण सरदेसाई ने 11 हजार 365 वोटों से हरा दिया है. वरुण को कुल 57 हजार 708 वोट मिले. वहीं जीशान सिद्दीकी को 46 हजार 343 वोट मिले. जबकि तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तृप्ति बाला सावंत रहीं.


मालूम हो कि हाल ही में जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. माना जा रहा था कि जीशान सिद्दीकी को जनता की सहानुभूति मिल सकती है और वह बड़े अंतर से जीत सकते हैं. जीशान सिद्दीकी को युवाओं और मुस्लिम समुदाय के बीच लोकप्रिय बताया जाता है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दे उठाए और सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहे. 


हालांकि, वरुण सरदेसाई ने जीशान सिद्दीकी पर क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहने और गद्दारी का आरोप लगाया था. अगर वरुण सरदेसाई की बात करें तो वह उद्धव ठाकरे के भतीजे हैं. शिवसेना (उद्धव) के पारंपरिक वोट बैंक को उन्होंने अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश की.


बांद्रा ईस्ट सीट पर कौन जीता-कौन हारा?



  • एनसीपी- जीशान सिद्दीकी (हार)

  • शिवसेना यूबीटी- वरुण सतीश सरदेसाई (जीत) 

  • मनसे- तृप्ति बाला सावंत (हार) 

  • वंचित बहुजन आघाडी- प्रदीप विजय जाधव  (हार)


पिछले चुनाव के आंकड़े
2008 के परिसीमन के बाद बांद्रा ईस्ट सीट बनी थी. पहले चुनाव में यहां से शिवसेना के टिकट पर प्रकाश सांवत जीते थे. प्रकाश सावंत 2014 में भी जीते थे. उनकी असमय मौत के सालभर बाद उपचुनाव हुआ था. इसमें उनकी पत्नी तृप्ति सावंत जीती थीं और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नारायण राणे को हार का सामने करना पड़ा था. 


वहीं 2019 के चुनावों में जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर शिवसेना का गढ़ भेद दिया था. इस सीट पर जीशान जीते थे. जीशान सिद्दीकी ने शिवसेना कैंडिडेट विश्वनाथ महादेवेश्वर को हराया था. वह 5,790 वोटों से जीते थी. जीशान की जीत में बाबा सिद्दीकी के राजनीति और कूटनीति का अहम रोल रहा था.



ये भी पढ़ें- लड़की बहन योजना ने कैसे पार लगाई BJP की नैया, महिलाओं ने कितनी की वोटिंग?