Rajya Sabha Election 2022: चुनाव आयोग ने गुरुवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) की छह राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) के लिए चुनाव योजना की घोषणा कर दी. केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा के 24 मई को नोटिफिकेशन जारी होगा, 31 मई तक चुनाव के लिए नामांकन किया जा सकेगा. नाम वापिस लेने की लास्ट डेट 3 जून तय की गई है.जबकि 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा.


बता दें कि महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटें खाली हो रही है. दरअसल बीजेपी के पीयूष गोयल, विकास महात्मे और विनय सहस्रबुद्धे, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस के पी चिदंबरम और शिवसेना के संजय राउत का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो जाएगा.


बीजेपी को दो सीटें जीतने की पूरी संभावना है


राज्य विधायिका में पार्टियों की ताकत के आधार पर, बीजेपी को दो सीटें जीतना तय है, जबकि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना एक साथ चार सीटें जीत सकते हैं, यानी एक सीट का लाभ मिल सकता है. भाजपा पीयूष गोयल को बनाए रखने के लिए तैयार है, जबकि दूसरी सीट के लिए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और महिला मोर्चा की प्रमुख विजया रजतकर सहित कई दावेदार हैं. यह भी संभावना है कि भाजपा विनय सहस्रबुद्धे को बरकरार रखेगी.  प्रफुल्ल पटेल, चिदंबरम और राउत को भी उनके संबंधित दलों द्वारा बनाए रखने की संभावना है.


कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना एक-एक सीट हासिल कर सकती हैं- कांग्रेस नेता


टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि विधानसभा में ताकत को देखते हुए भाजपा के लिए दो सीटें हासिल करना मुश्किल नहीं है, जबकि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना एक-एक सीट जीत सकती हैं. सवाल यह है कि चौथी सीट कौन जीतेगा? "एमवीए के पास चौथी सीट हासिल करने के लिए संख्या है. अब तक, एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता के नाम पर सहमति थी, लेकिन उनका नाम हटा दिया गया है. अब पुणे स्थित एक बिल्डर दावेदार है. चौथे उम्मीदवार को निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन हासिल करना होगा.और इसका फैसला राकांपा प्रमुख शरद पवार, सीएम उद्धव ठाकरे और सीएलपी नेता बालासाहेब थोराट करेंगें.


कांग्रेस नेता ने कहा कि जहां कोटा 48 पर तय किया जाएगा तो वहीं भाजपा के पास 21 सरप्लस वोट हैं, एनसीपी के पास 6 हैं, शिवसेना के पास आठ हैं, जबकि कांग्रेस के पास चार वोट कम हैं. उन्होंने कहा, "हमारे पास पर्याप्त वोट हैं और निर्दलीय विधायकों के एक वर्ग का समर्थन है।"


ये भी पढ़ें


Maharashtra: बाम्बे हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस, चर्च से जारी मैरिज सर्टिफिकेट मामले में मांगा जवाब


BMC Election 2022: उत्तर भारतीय मतदाताओं पर BJP की है नजर, BMC चुनाव के लिए बनाई रणनीति