Maharashtra Election Survey: महाराष्ट्र में अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसकी पार्टी मारेगी बाजी? सर्वे में लोगों ने चौंकाया
Maharashtra Election Survey Result: टाइम्स नाउ नवभारत ने एक सर्वे कराया है. सर्वे में ये जानने की कोशिश की है, अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो किस पार्टी का वोट शेयर कितना रहेगा.
![Maharashtra Election Survey: महाराष्ट्र में अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसकी पार्टी मारेगी बाजी? सर्वे में लोगों ने चौंकाया Maharashtra Election Survey Result BJP MVA Vote Share in Lok Sabha 2024 Eknath Shinde Uddhav Thackeray Maharashtra Election Survey: महाराष्ट्र में अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसकी पार्टी मारेगी बाजी? सर्वे में लोगों ने चौंकाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/b391a68b6cada2a5bcd2b4b71a7a77e81688607139357359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Election News: महाराष्ट्र में अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो क्या नतीजे सामने आयेंगे और किसकी पार्टी बाजी मारेगी ये सवाल अभी से ही लोगों के मन में घूमने लगे हैं. हालांकि देश में लोकसभा का चुनाव अगले साल 2024 में होना है. महाराष्ट्र में अभी चुनाव का बिगुल नहीं बजा है. चुनाव से पहले टाइम्स नाउ नवभारत ने एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में ये सवाल पूछा गया है कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिलेगा. इस सर्वे के चौंका देने वाले नतीजे सामने आये हैं.
किस पार्टी का वोट शेयर कितना?
सर्वे के अनुसार, महाराष्ट्र में अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी सबसे आगे नजर आ रही है. बीजेपी का वोट शेयर 43.10 प्रतिशत है जबकि महाविकास अघाड़ी का वोट शेयर 42.10 फीसदी है. अन्य की बात करें तो उसका वोट शेयर 14.80 फीसदी है. सर्वे से ये स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में बीजेपी का वोट शेयर महाविकास अघाड़ी के वोट शेयर से आगे है, लेकिन नंबर्स पर ध्यान दें तो MVA बीजेपी से बहुत अधिक पीछे नहीं है. MVA का वोट शेयर बीजेपी से सिर्फ एक फीसदी कम है.
किसका कितना वोट शेयर
बीजेपी का वोट शेयर - 43.10 फीसदी
महाविकास अघाड़ी का वोट शेयर - 42.10 फीसदी
अन्य का वोट शेयर - 14.80 फीसदी
चुनाव से पहले नेताओं ने कसी कमर
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने क्षेत्रीय इकाइयों का बड़ा संगठनात्मक पुनर्गठन शुरू कर दिया है, जिसे 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है. संगठनात्मक बदलावों में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, सुनील जाखड़ और बाबूलाल मरांडी को तेलंगाना, पंजाब और झारखंड का अध्यक्ष नामित करना शामिल है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: शरद पवार ने भतीजे अजित पवार के गुट को किया आगाह, कहा- 'BJP से हाथ मिलाने वाला...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)