Maharashtra Election Survey Result: महाराष्ट्र में कुछ महीने के बाद विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले तमाम पार्टियों ने अपने-अपने वोटर्स को साधना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों के एलान से पहले एक सर्वे कराया गया है. ये ओपिनियन पोल जी न्यूज और मेटाराइज ने किया है. इस सर्वे में लोगों से ये सवाल पूछा गया कि महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार का कामकाज कैसा है. इस सर्वे में लोगों ने चौंका देने वाले जवाब दिए हैं. इस सर्वे में महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 36 हजार लोगों की राय ली गई है. आइये अब जान लेते हैं कि जी न्यूज और मेटाराइज के इस सर्वे में क्या नतीजे निकलकर सामने आये हैं.


सर्वे में लोगों ने अपने जवाब से चौंकाया
सर्वे में जब लोगों से ये पूछा गया कि महाराष्ट्र में मौजूदा राज्य सरकार का कामकाज कैसा है तो इसका जवाब देते हुए 47 फीसदी जनता ने कामकाज को 'बहुत बेहतर' माना. वहीं महाराष्ट्र की 30 फीसदी जनता ने मौजूदा राज्य सरकार के कामकाज को 'संतोषजनक' बताया है. 19 फीसदी ऐसे लोग हैं जो मौजूदा सरकार के कामकाज को बेहद खराब मानते हैं. वहीं चार फीसदी ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने इसपर अपनी कोई राय नहीं दी है. मतलब उन्हें नहीं पता की मौजूदा सरकार का कामकाज कैसा है.


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अगले साल 2024 में विधानसभा का चुनाव होना है. इस चुनाव को लेकर अभी से ही तमाम पार्टियां मैदान में उतर चुकीं हैं. एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट ने अपनी-अपनी कमर कस ली है और दूसरी तरफ सीटों के आवंटन को लेकर भी मंथन और चर्चा का दौर जारी है.


मौजूदा राज्य सरकार का कामकाज कैसा है?
बहुत बेहतर- 47 फीसदी
संतोषजनक- 30 फीसदी
बेहद खराब- 19 फीसदी
पता नहीं- 04 फीसदी


ये भी पढ़ें: Maharashtra: आदित्य ठाकरे का CM शिंदे पर निशाना- '20 साल तक हमारी पार्टी में थे, हमारे नियंत्रण से छूटे तो...'