Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में अभी चुनावी बिगुल नहीं बजा है लेकिन तमाम पार्टी के नेताओं ने बैठकें और वोटरों को साधने का काम शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एक ओपिनियन पोल कराया गया है. ये ओपिनियन पोल जी न्यूज और मेटाराइज ने किया है. इस ओपिनियन पोल में ये बताया गया है कि किस जाति का वोट किस पार्टी को मिल सकता है. अब आइयेगा जान लेते हैं कि महाराष्ट्र में किस जाति का वोट किसे मिल रहा है. 


मराठा वोटर्स का किसे मिल सकता है वोट?
मराठा वोटर्स की अगर बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 52 फीसदी, कांग्रेस गठबंधन को 42 फीसदी और अन्य को मराठा जातियों के छह फीसदी वोट मिलने की संभावना है. सर्वे के अनुसार मराठा जाति का एक बड़ा हिस्सा एकनाथ शिंदे और बीजेपी के साथ जाता हुआ नजर आ रहा है.


OBC का वोट किसे मिल सकता है?
अब अगर ओबीसी वोटर्स को बात करें तो यहां भी बीजेपी गठबंधन सबसे आगे निकलती हुई नजर आ रही है. बीजेपी गठबंधन (एकनाथ शिंदे-बीजेपी) को ओबीसी का 48 फीसदी, महा विकास अघाड़ी को 40 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. ओबीसी के वोट शेयर मामले में शिवसेना बीजेपी से बहुत ज्यादा पीछे नहीं है. वहीं अन्य को 12 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


सवर्ण हिंदू वोट किसके खाते में?
महाराष्ट्र में सवर्ण हिंदू वोट सबसे ज्यादा बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट के खाते में जाने की संभावना है. बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट को सवर्ण हिंदू वोट का 54 फीसदी, कांग्रेस को 32 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.


दलित वोट किसके साथ?
महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन को दलित वोट का सबसे ज्यादा साथ मिल रहा है. बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट को दलित वोटर्स का 42 फीसदी, कांग्रेस को 46 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी साथ मिल रहा है. दलित वोट में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. 


ST वोटर्स किसके साथ
ST भी ज्यादा कांग्रेस गठबंधन के साथ हैं. बीजेपी और शिंदे गुट को ST वोटर्स का 41 फीसदी, कांग्रेस गठबंधन को 47 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: अजित पवार के बाद अब छगन भुजबल ने NCP में इस पद पर ठोका दावा, कहा- 'इसमें कुछ भी...'