Maharashtra Election News: महाराष्ट्र में साल 2024 में विधानसभा का चुनाव होना है. हालांकि महाराष्ट्र में अभी चुनावी बिगुल नहीं बजा है लेकिन इससे पहले ही तमाम पार्टियों की नजर महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी पर टिकी है. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राज्य में दो सर्वे कराये गए हैं. पहला सर्वे जी न्यूज और मेटाराइज ने किया है. दूसरा सर्वे टाइम्स नाउ नवभारत ने कराया है. इस सर्वे से ये अनुमान लगाया गया है कि महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है और किसको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. अब दोनों सर्वे में ये जान लेते हैं कि किस पार्टी को फायदा मिल रहा है और किसको नुकसान होने का अनुमान है.
जी के सर्वे में किसको बढ़त और किसको नुकसान?
दोनों सर्वे के नतीजे बेहद चौंका देने वाले हैं. जी न्यूज ने अपने सर्वे में लोगों से सवाल किया कि, महाराष्ट्र में अगर आज चुनाव हो तो किसकी सरकार बन सकती है. सर्वे के अनुसार, एकनाथ शिंदे और बीजेपी (गठबंधन सरकार) गुट को 165 से 185 सीटें मिलने का अनुमान है. आंकड़ों से स्पष्ट है कि बीजेपी और शिंदे गुट को बहुमत मिल रहा है. महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार ने बहुमत के 145 के आंकड़ों को पार कर लिया है. महाविकास अघाड़ी (MVA) को 88 से 118 सीटें मिलने का अनुमान है. राज ठाकरे की पार्टी मनसे को दो से पांच सीटें और अन्य को 12 से 22 सीटें मिल सकती है.
टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे ने चौंकाया
महाराष्ट्र में दूसरा सर्वे लोकसभा चुनाव के सन्दर्भ में कराया गया है. ये सर्वे TNN ने कराया है. इस सर्वे में लोगों से ये सवाल पूछा गया कि, अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है? अब आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र में बीजेपी को 22 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है. महाविकास अघाड़ी (MVA) को 18 से 22 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य के खाते में एक से दो सीटें जा सकती है. ज्ञात हो कि, महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं.