Maharashtra Election Survey: महाराष्ट्र में अगर आज विधानसभा चुनाव हो तो किसकी बन सकती है सरकार? सर्वे ने चौंकाया
Maharashtra Election Survey Results: महाराष्ट्र में इस वक्त एकनाथ शिंदे और बीजेपी की गठबंधन सरकार है. लेकिन अगर आज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो तो किसकी सरकार बन सकती है. जानिए सर्वे के आंकड़ें.
![Maharashtra Election Survey: महाराष्ट्र में अगर आज विधानसभा चुनाव हो तो किसकी बन सकती है सरकार? सर्वे ने चौंकाया Maharashtra Election Survey Results Eknath Shinde Uddhav Thackeray who will form government Maharashtra Election Survey: महाराष्ट्र में अगर आज विधानसभा चुनाव हो तो किसकी बन सकती है सरकार? सर्वे ने चौंकाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/2c068b470f79f2aa5d60706b9af201e51686629955533359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में अगर आज चुनाव हों तो किसकी सरकार बन सकती है. ओपिनियन पोल के मुताबिक जो आंकड़े सामने आये हैं वो चौंका देने वाले हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट को 165 से 185 सीटें मिल सकती है. आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी-एकनाथ शिंदे को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ देखा जा सकता है. ओपिनियन पोल में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन बहुमत के आंकड़े 145 को पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. ये ओपिनियन पोल जी न्यूज और मेटाराइज ने किया है.
कांग्रेस गठबंधन के कैसे हैं आंकड़ें?
ओपिनियन पोल के अनुसार महाराष्ट्र में अगर आज चुनाव होते हैं तो महाविकास अघाड़ी को 88 से 118 सीटें मिल सकती है. ओपिनियन पोल के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी बहुमत के आंकड़ों को पार नहीं पाई है.
MNS को कितनी सीटें?
ओपिनियन पोल के अनुसार, राज ठाकरे की पार्टी मनसे को दो से पांच सीटें मिल सकती है. और वहीं अन्य की बात करें तो उनके खाते में 12 से 22 सीटें जा रही है. ओपिनियन पोल के अनुसार, इस वक्त बड़ा फायदा एकनाथ शिंदे और बीजेपी की पार्टी को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. एक वरिष्ठ पत्रकार के अनुसार ये आंकड़ें चौकाने वाले हैं. उनके अनुसार जो पिछले चुनाव हुआ था उस वक्त शिवसेना और बीजेपी को मिलकर 42 फीसदी वोट मिले थे और कांग्रेस-एनसीपी को 32 फीसदी वोट मिले थे. दोनों के बीच नौ फीसदी का गैप था. अब ये गैप और बढ़ गया है जो 11 फीसदी का मालूम पड़ रहा है. बीजेपी का वोट प्रतिशत पिछले विधानसभा चुनाव में 25.75 था वो बढ़कर अगर 30 फीसदी हो रहा है तो इसका लाभ पार्टी को मिल रहा है.
किसे कितनी मिल रही सीटें?
बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट को 165 से 185 सीटें
महा विकास अघाड़ी को 88 से 118 सीटें
राज ठाकरे की पार्टी मनसे को दो से पांच सीटें
अन्य के खाते में 12 से 22 सीटें आ सकती है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)