Maharashtra Election Survey Results: महाराष्ट्र में इस वक्त एकनाथ शिंदे और बीजेपी गठबंधन की सरकार है. महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव का बिगुल बजने से पहले एक ओपिनियन पोल कराया गया है. ये ओपिनियन पोल जी न्यूज और मेटाराइज ने किया है. इस ओपिनियन पोल में ये पता लगाया गया है कि सीएम के तौर पर एकनाथ शिंदे का कामकाज कैसा है. इस ओपिनियन पोल में लोगों ने चौंका देने वाले जवाब दिए हैं. 


ओपिनियन पोल में लोगों ने चौंकाया
जी न्यूज़ और मेटाराइज के इस ओपिनियन पोल में लोगों से ये सवाल पूछा गया कि, मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे का कामकाज कैसा रहा? इसका जवाब देते हुए महाराष्ट्र की 51 फीसदी जनता का ये मानना है कि सीएम एकनाथ शिंदे का कामकाज 'बहुत बेहतर' है. वहीं 27 फीसदी लोगों ने सीएम शिंदे के कामकाज को 'संतोषजनक' बताया है, इस बीच 17 फीसदी लोगों ने सीएम एकनाथ शिंदे के कामकाज को पसंद नहीं किया है और उन्होंने इसे 'बेहद खराब' बताया है. वहीं पांच फीसदी लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस सवाल पर अपनी कोई राय नहीं दी है.


सीएम के तौर पर एकनाथ शिंदे का कामकाज कैसा है?
बहुत बेहतर- 51 फीसदी
संतोषजनक- 27 फीसदी
बेहद खराब- 17 फीसदी
पता नहीं- 5 फीसदी


चुनाव से पहले उसकी तैयारियों में जुटे नेता
बता दें, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी कर दी है. महा विकास अघाड़ी के अंदर सीटों को लेकर मंथन जारी है. वहीं चुनाव से पहले NCP के अंदर सीएम पद के दावेदार को लेकर भी अजित पवार का नाम सामने आ चुका है. वहीं बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भी सीट आवंटन को लेकर बैठकें शुरू कर दी है.  


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'उस समय देवेंद्र फडणवीस शायद प्राइमरी स्कूल में थे', डिप्टी सीएम की आलोचनाओं का शरद पवार ने दिया जवाब