Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव से पहले एक ओपिनियन पोल कराया गया है जिसमें ये पता लगाया गया है कि महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री की पसंद कौन हैं? इस रेस में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सबसे आगे चल रहे हैं जिन्हें ओपिनियन पोल में 26 फीसदी लोगों ने चुना है. मतलब महाराष्ट्र के 26 फीसदी लोग ये मानते हैं कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के अगले सीएम बनें.


देवेंद्र फडणवीस को कितने फीसदी लोगों ने पसंद किया?
ओपिनियन पोल के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के वर्तमान सीएम से पिछड़ गए हैं. लेकिन वो एकनाथ शिंदे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस को 23 फीसदी लोग चाहते हैं कि वो महाराष्ट्र के अगले सीएम बनें. फडणवीस लोगों की पसंद में दूसरे नंबर पर हैं जबकि पहले नंबर पर एकनाथ शिंदे हैं. ये ओपिनियन पोल जी न्यूज और मेटाराइज ने किया है.


उद्धव ठाकरे को कितने लोगों का मिला साथ?
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रह चुके हैं. उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र की 11 फीसदी जनता का साथ मिला है. इतने लोग चाहते हैं की उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम बनें.


कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं का हाल
कांग्रेस के अशोक चव्हाण को सिर्फ नौ फीसदी लोगों ने पसंद किया है. वहीं एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार को सात फीसदी लोगों ने चुना है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एनसीपी से ये आवाज उठी थी कि एनसीपी अगले महाराष्ट्र सीएम उम्मीदवार होंगे और कई जगह उनके पोस्टर भी लगे थे. वहीं अन्य नेताओं को 24 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. बता दें, इस 24 फीसदी में सभी के मत बंटे हुए हैं. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Survey: महाराष्ट्र में अगर आज विधानसभा चुनाव हो तो किसकी बन सकती है सरकार? सर्वे ने चौंकाया