Maharashtra Election News: देश में लोकसभा का चुनाव साल 2024 में होगा. इस चुनाव से पहले महाराष्ट्र में एक सर्वे कराया गया है. इस सर्वे को टाइम्स नाउ नवभारत और ETQ ने कराया है. इस सर्वे में ये पता लगाया गया है कि आज अगर लोकसभा का चुनाव होता है तो महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है. इस सर्वे में चौंका देने वाले नतीजे सामने आये हैं. महाराष्ट्र में इस वक्त एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और देवेंद्र फडणवीस (बीजेपी) की गठबंधन सरकार है. महाराष्ट्र में इससे पहले MVA गठबंधन की सरकार थी और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम थे. 


सर्वे में लोगों ने चौंकाया
सर्वे में लोगों से ये सवाल पूछा गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है. सर्वे के आंकड़े चौंका देने वाले हैं. सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी को 22 से 28 सीटें मिल सकती है, वहीं अगर MVA (एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी) की बात करें तो महा विकास अघाड़ी को 18 से 22 सीटें मिलने की संभावना है. अन्य के खाते में एक से दो सीटें जा सकती है. बता दें, महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं.


देश में अभी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने में थोड़ा वक्त है. महाराष्ट्र में चुनाव से पहले ही सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है. महाराष्ट्र में नेताओं की एंट्री और बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. वहीं चुनाव से पहले बीजेपी, एकनाथ शिंदे गुट और महा विकास अघाड़ी ने अपनी कमर कस ली है. महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है.


लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में किस पार्टी को मिलेगी कितनी सीटें?
बीजेपी को 22 से 28 सीटें मिल सकती है.
महा विकास अघाड़ी को 18 से 22 सीटें मिल सकती है.
अन्य को 1 से 2 सीटें मिलने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसों में अब तक 88 लोगों की मौत हुई, अधिकारी ने दी जानकारी